scorecardresearch
 

समझौता ब्लास्ट को RSS से जोड़ने की साजिशः बलबीर पुंज

भोपाल में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बलबीर पुंज ने केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में केंद्र सरकार संघ को जानबूझ कर जोड़ने का काम कर रही है.

Advertisement
X
बलबीर पुंज
बलबीर पुंज

भोपाल में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बलबीर पुंज ने केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में केंद्र सरकार संघ को जानबूझ कर जोड़ने का काम कर रही है.

एक पत्रिका कि रिपोर्ट के आधार पर पुंज ने कहा कि उसमे साफ़ तौर पर लिखा हुआ है यूएन ने अपनी पड़ताल में कहा कि पाकिस्तान का रहने वाला आरिफ कासमानी समझौता ब्लास्ट का आरोपी है और अभी तक केंद्र सरकार ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है. पुंज ने आरोपी का नाम बताते हुए शिंदे से चार सवाल किये है.

आरिफ कासमानी को यूएन ने अपनी फाइंडिंग में और अमेरिका ने कहा है कि ये व्यक्ति समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट हुआ उसके लिए जिम्मेदार था, कासमानी को हिरासत में लाने के लिए भारत सरकार ने क्या कदम उठाये. असली कसूरवार वो है. ये जो समझौता विस्फोट है उसे संघ से जोड़ना है इसलिए असली कसूरवार को लाने का प्रयास ही नहीं कर रहे है. आखिर में, आरिफ कसमानी के अपराध का ठीकरा कथित हिन्दू आतंकी पर फोड़ने के लिए शिंदे पर क्या दबाव है. उसका क्या पुरुस्कार उनको मिला है.

Advertisement
Advertisement