scorecardresearch
 

बोल्ट ने 100 मीटर दौड़ का अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

जमैका के उसैन बोल्ट ने 100 मीटर दौड़ का अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रच दिया है. बर्लिन में चल रही वर्ल्ड एथलैटिक चैंपियनशिप के फाइनल में बोल्ट ने 100 मीटर की दूरी महज़ 9.58 सैकेंड में ही पूरी कर ली.

Advertisement
X

जमैका के उसैन बोल्ट ने 100 मीटर दौड़ का अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रच दिया है. बर्लिन में चल रही वर्ल्ड एथलैटिक चैंपियनशिप के फाइनल में बोल्ट ने 100 मीटर की दूरी महज़ 9.58 सैकेंड में ही पूरी कर ली.

इससे पहले भी 9.69 सैकेंड का रिकॉर्ड उसैन बोल्ट के नाम ही था जो उन्होंने पिछले साल बीजिंग ओलंपिक में बनाया.


दूसरे स्थान पर रहे अमेरिका के टाइसन गे 
इस रेस में 9.71 सैकेंड के साथ अमेरिका के टाइसन गे दूसरे स्थान पर रहे जबकि जमैका के ही असफा पॉवेल 9.84 सैकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

Advertisement
Advertisement