scorecardresearch
 

दिल्‍ली में 1 और महिला से गैंगरेप, 3 लोगों पर आरोप

दिल्‍ली गैंगरेप की शर्मनाक व दुखद वारदात की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी है और एक अन्‍य महिला राजधानी की सड़क पर गैंगरेप की शिकार हो गई. दिल्‍ली के कालकाजी इलाके में एक महिला गैंगरेप का शिकार हुई है.

Advertisement
X

दिल्‍ली गैंगरेप की शर्मनाक व दुखद वारदात की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी है और एक अन्‍य महिला राजधानी की सड़क पर गैंगरेप की शिकार हो गई. दिल्‍ली के कालकाजी इलाके में एक महिला गैंगरेप का शिकार हुई है.

गैंगरेप के बाद सड़क पर फेंका
पीडि़ता जयपुर की रहने वाली है, जो वृंदावन के रास्‍ते दिल्‍ली आई थी. आरोप है कि उसके साथ 3 लोगों ने सामूहिक बलात्‍कार किया और फिर महिला को कालकाजी इलाके में फेंक दिया.

परिचित गाइड मुख्‍य आरोपी
जानकारी के मुताबिक मामले में 3 लोगों को आरोपी बनाया गया है. मामले का मुख्‍य आरोप दिलीप वर्मा नाम का शख्‍स है, जो कि महिला का परिचित बताया जाता है. दिलीप वर्मा वृंदावन में गाइड का काम करता है. आरोप है कि उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर महिला से बलात्‍कार किया.

महिला को झांसा देकर किया बलात्‍कार
आरोपों के मुताबिक वृंदावन में इस महिला को दिलीप वर्मा नाम ने शख्स ने लिफ्ट दी और दिल्ली छोड़ देने का भरोसा दिलाया. इस महिला की दिलीप वर्मा से पहले से ही जान-पहचान थी, इसलिए उसने भरोसा कर लिया. उस वक्त गाड़ी में दिलीप वर्मा के अलावा उसके 2 दोस्त और बच्चे के साथ एक महिला भी थी, लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले ही अन्‍य महिला उतर गई. इसके बाद दिलीप और उसके दो दोस्तों ने इस महिला के साथ बारी-बारी रेप किया और उसके रुपये-पैसे छीनकर कालकाजी के पास छोड़ दिया. महिला ने किसी तरह दिल्ली में रह रही अपनी दोस्त को फोन किया, जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

Advertisement

महिला के शरीर पर चाकू के निशान
शुरुआती जानकारी के मुताबिक महिला के शरीर पर चाकू के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बहरहाल, एक के बाद एक सामने आ रही रेप की घटनाओं से इंसानियत का सिर शर्मसार होता जा रहा है.

Advertisement
Advertisement