टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा द्वारा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी किये जाने से नाराज एक दम्पत्ति ने अपनी आठ साल की बेटी का नाम (सानिया) बदलकर संगीता रख दिया है.
यहां से लगभग 40 किलोमीटर दूर बडनगर में रहने वाले दम्पत्ति मदनलाल और गीता हरोद ने वर्ष 2002 में सानिया के खेल से प्रभावित होकर अपनी बेटी का नाम सानिया रख दिया था.
मदनलाल ने भाषा से चर्चा करते हुए कहा कि यद्यपि वे हिन्दु हैं लेकिन उस समय सानिया की लोकप्रियता देख कर उन्होने अपनी बेटी का मुस्लिम नाम रखने में संकोच नहीं किया. उन्होंने कहा कि सानिया नाम उन्हें इसलिये पसंद था कि सानिया ने अपने खेल के जरिये देश की शान बढायी थी.
मदनलाल और उनकी पत्नी गीता सानिया, द्वारा किसी हिन्दुस्तानी की अपेक्षा एक पाकिस्तानी के साथ शादी किये जाने से इतने खफा हो गये कि उन्होने एक आवेदन देकर सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा तीन में पढने वाली अपनी बेटी के नाम सानिया से संगीता करवा दिया.