scorecardresearch
 

UK में भी नंबर-1 हिंदी न्यूज चैनल बना Aaj tak

आपके पसंदीदा न्यूज चैनल आज तक का जादू पूरी दुनिया पर छाया हुआ है. युनाइटेड किंगडम (यूके) में हिंदी न्यूज चैनलों में आज तक सबसे आगे है. न्यूज 18, एबीपी न्यूज, एनडीटीवी 24x7 को बहुत पीछे छोड़ते हुए आज तक सबसे आगे है.

Advertisement
X
UK में भी नंबर-1 हिंदी न्यूज चैनल बना Aaj tak
UK में भी नंबर-1 हिंदी न्यूज चैनल बना Aaj tak

आपके पसंदीदा न्यूज चैनल आज तक का जादू पूरी दुनिया पर छाया हुआ है. युनाइटेड किंगडम (यूके) में हिंदी न्यूज चैनलों में आज तक सबसे आगे है. न्यूज 18, एबीपी न्यूज, एनडीटीवी 24x7 को बहुत पीछे छोड़ते हुए आज तक सबसे आगे है.

BARB रेटिंग्स के मुताबिक 30 मार्च 2015 से 5 अप्रैल 2015 के बीच 112 हजार लोगों तक न्यूज 18 पहुंचा जबकि 145 हजार लोगों के साथ एबीपी दूसरे नंबर पर रहा. एनडीटीवी 188 हजार लोगों के साथ नंबर दो पर है और आज तक सबसे तेज 239 हजार लोगों तक पहुंच कर इस रेस में सबसे आगे है.

14 सालों से देश का नंबर एक चैनल आप लोगों के प्यार की वजह से ही यूके में भी नंबर-1 हिंदी न्यूज चैनल बन गया है.

Advertisement
Advertisement