scorecardresearch
 

24 अक्टूबर 2012: पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
रावण का पुतला
रावण का पुतला

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11.42 PM: मुंबईः परेल इलाके के अस्पताल से 1 दिन का बच्चा चोरी.
06.42 PM: असम के बसुगांव में ग्रेनेड ब्लास्ट, 1 की मौत
06.50 PM: दिल्लीः रामलीला मैदान पर हुआ रावण दहन. दहन के बाद रवाना हुए पीएम, सोनिया गांधी और राहुल गांधी.
06.31 PM: दिल्लीः PM, सोनिया गांधी और राहुल गांधी पहुंचे रामलीला मैदान.
06.05 PM: राष्ट्रपति ने देशवासियों को दशहरे पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व.
05.42 PM: दिल्ली के सुभाष मैदान पहुंचे मनमोहन सिंह. सोनिया गांधी भी सुभाष मैदान में मौजूद. सुभाष मैदान पहुंचे प्रणब मुखर्जी.
04.35 PM: कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि मीडिया का सम्मान करता हूं. किसी को चोट पहुंचाना मकसद नहीं.
04.20 PM: दिल्लीः चिल्ड्रेन होम में आग लगी. दिल्ली की अलीपुर की घटना.दमकल की चार गाड़ियां मौके के लिए रवाना.
04.15 PM: नितिन गडकरी जांच के लिए तैयार हैं: सुषमा स्वराज
02.00 PM: जांच के लिए तैयार हैं गडकरी: लालकृष्‍ण आडवाणी.
13.28 PM: दिल्‍ली के उस्‍मानपुर में 10 साल के लड़के का शव मिला
12.07 PM: वीरभद्र सिंह के पत्रकार पर भड़कने के मामले में कांग्रेस ने मांगी माफी. कांग्रेस की ओर से संदीप दीक्षित ने मांगी माफी.
10.45 AM: पैसे वाले ही फैला रहे हैं ज्‍यादा भ्रष्‍टाचार: मोहन भागवत.
10.27 AM: वीरभद्र सिंह ने पत्रकार को धमकी देते हुए कहा, कैमरा तोड़ दूंगा.
10.25 AM: भ्रष्‍टाचार के सवाल पर पत्रकार पर ही भड़के वीरभद्र सिंह.
10.15 AM: आर्थिक संपन्‍न लोग भ्रष्‍टाचार करते हैं: मोहन भागवत.
09.41 AM: कश्‍मीर हमारे लिए फिर समस्‍या बना: मोहन भागवत.
09.15 AM: चीन आगे बढ़ रहा है, लेकिन हम नहीं: मोहन भागवत.
08.30 AM: मैं पहले ही सफाई दे चुका हूं: नितिन गडकरी.
07.40 AM: नागपुर: आरएसएस की रैली के लिए पहुंचे नितिन गडकरी.
06.40 AM: आज है बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी, कोलकाता में मां की विदाई की तैयारी, दशहरे में जगमग मैसूम महल.
06.31 AM: अंबाला में जलेगा 195 फुट का रावण, लखनऊ में जलेगा भ्रष्टासुर, देश भर में बुराई के रावण को जलाने की जोरदार तैयारी.
06.25 AM: 28 अक्टूबर को मनमोहन मंत्रिमंडल में हो सकता है बड़ा फेरबदल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र के चेहरों के अलावा युवा ब्रिगेड को मिल सकती है तवज्जो.
06.20 AM: गडकरी की कंपनी में गड़बड़ी की जांच कराएगी सरकार, दिग्विजय ने पीएम को लिखी चिट्ठी, जेठमलानी ने भी मांगा इस्तीफा.
06.13 AM: 3 साल में वीरभद्र सिंह की संपत्ति 30 गुना बढ़ने पर उठे सवाल, बीजेपी ने की जांच की मांग.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
06.08 AM:  देहरादून में पौने दो लाख के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर जब्त.
06.05 AM: मुजफ्फरनगर में बीच सड़क आग का तांडव, ट्रक धू-धू कर जला, घर शिफ्ट कर रहे इंडियन ऑयल के अधिकारी का लाखों का घरेलू सामान खाक

Advertisement
Advertisement