विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में बुधवार को एक विधायक सहित 25 बागी उम्मीदवारों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख वीरभद्र सिंह ने डेहरा से विधायक योगराज, पूर्व मंत्री ईश्वर दास (अनी), पूर्व विधायक कश्मीर सिंह (घूमरवीन) और मस्त राम (कारसोग) तथा 21 अन्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया. ये लोग पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे.
कांग्रेस महासचिव एवं हिमाचल प्रदेश के प्रभारी बिरेंदर सिंह चौधरी की सिफारिश पर यह कार्रवाई की गई.