scorecardresearch
 

फार्मूला वन की नकली टिकट से सावधान!

धांधली से फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री को भी बचाना शायद मुश्किल हो गया है इसलिए आयोजकों ने साफ किया कि रेस के टिकटों के लिए एकमात्र अधिकारिक साझीदार ‘बुक माई शो’ ही है. आयोजकों ने साथ ही प्रशंसकों से नकली टिकट खरीदने से बचने की चेतावनी दी.

Advertisement
X
बुध इंटरनेशनल सर्किट
बुध इंटरनेशनल सर्किट

धांधली से फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री को भी बचाना शायद मुश्किल हो गया है इसलिए आयोजकों ने साफ किया कि रेस के टिकटों के लिए एकमात्र अधिकारिक साझीदार ‘बुक माई शो’ ही है. आयोजकों ने साथ ही प्रशंसकों से नकली टिकट खरीदने से बचने की चेतावनी दी.

जेपी स्पोर्ट्स अंतरराष्ट्रीय लिमिटेड को पता चला कि कुछ वेबसाइट इंडियन ग्रां प्री के अधिकारिक टिकट साझीदार होने का दावा कर रही हैं और 26 से 28 अक्‍टूबर तक बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में होने वाले इसके दूसरे चरण की टिकटें कम कीमत में बेच रही हैं.

आयोजकों ने बयान में कहा, 'हम साफ करना चाहते हैं कि बुक माई शो (www.bookbyshow.com)  ही एकमात्र अधिकारिक टिकट बेचने का वेंडर है और वेबसाइट पर टिकटों की कीमत हमेशा समान ही रहेगी.'

Advertisement
Advertisement