scorecardresearch
 

जाट आरक्षण को लेकर हिसार में हंगामा, चंडीगढ़-हिसार हाइवे जाम

हरियाणा में आरक्षण की मांग कर रहे जाटों का आंदोलन मंगलवार को भी जारी है. हिसार में आंदोलनकारियों ने चंडीगढ़-हिसार हाइवे को जाम कर दिया है. इसके अलावा कई गाडि़यों को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement
X

हरियाणा में आरक्षण की मांग कर रहे जाटों का आंदोलन मंगलवार को भी जारी है. हिसार में आंदोलनकारियों ने चंडीगढ़-हिसार हाइवे को जाम कर दिया है. इसके अलावा कई गाडि़यों को आग के हवाले कर दिया.

सोमवार को सड़क जाम कर रहे जाटों पर पुलिस फायरिंग में 16 वर्षीय छात्र की मौत के बाद उग्र हुई भीड़ ने पुलिस को खदेड़ते हुए कैंट चौकी, मय्यड़ पेट्रोल पंप और कोऑपरेटिव बैंक को आग के हवाले कर दिया था.

पुलिस की तीन गाड़ियों, रोहतक डिपो की एक बस, दो दमकल, एक तेल टैंकर सहित आठ वाहनों को फूंक दिया गया. आंदोलनकारियों ने हिसार-रेवाड़ी रेलवे मार्ग की पटरी उखाड़ दी. पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम तोड़ डाली. पुलिस पर पथराव किया गया तथा लाठियों से पिटाई भी की गई.

Advertisement
Advertisement