scorecardresearch
 

किडनी की खोज में काम आया इंटरनेट

एशियाई मूल की एक ब्रिटिश महिला ने किडनी की तलाश के लिये इंटरनेट का सहारा लिया है. ऐसा करने वाली वह पहली ब्रिटिश नागरिक बन चुकी है.

Advertisement
X
इंटरनेट
इंटरनेट

एशियाई मूल की एक ब्रिटिश महिला ने किडनी की तलाश के लिये इंटरनेट का सहारा लिया है. ऐसा करने वाली वह पहली ब्रिटिश नागरिक बन चुकी है.

दैनिक डेली टेलेग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार एक अमेरिकी वेबसाइट पर एक चैरिटी संस्था के माध्यम से 37 वर्षीय साइरा खान ने किडनी के लिये विज्ञापन के जरिये गुहार लगाई.

इसके जवाब में ही अमेरिका में रह रही डाना क्लेजमेंट नामक महिला ने साइरा को अपनी एक किडनी देने का निर्णय लिया है. इस तरह साइरा खान पहली ब्रिटिश नागरिक बन गई हैं जिनको एक सीधा किडनीदाता मिल गया है. आमतौर पर लोग अनजान व्यक्तियों को अपने अंग दान देते हैं.

तीन बच्चों की मां साइरा पिछले 10 साल से किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं. उनके पति उमर से उनकी किडनी मेल नहीं खा पाई थी.

Advertisement

साइरा ने इसके लिये ‘फ्लड सिस्टर्स किडनी फाउंडेशन’ की सहायता ली थी. यह संस्था ऑनलाइन माध्यम से किडनी दाताओं की तलाश करती है.

Advertisement
Advertisement