scorecardresearch
 

बम की सूचना के बाद आपात स्थिति में उतरा विमान

लंदन से 251 यात्रियों को लेकर काहिरा जा रहे मिस्त्र के एक विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद उसे आपात स्थिति में एथेंस हवाई अड्डे पर उतारा गया.

Advertisement
X
मिस्त्र का विमान
मिस्त्र का विमान

लंदन से 251 यात्रियों को लेकर काहिरा जा रहे मिस्त्र के एक विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद उसे आपात स्थिति में एथेंस हवाई अड्डे पर उतारा गया.

हवाई अड्डा प्रवक्ता ने बताया कि बोइंग 777-300 विमान लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डा से रात करीब आठ बज कर 40 मिनट (स्थानीय समय) पर रवाना हुआ था. विमान को एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतार कर खाली कराया गया और सुरक्षाकर्मी जांच कर रहे हैं.

प्रवक्ता ने बताया, ‘सभी यात्री सुरक्षित हैं और जांच खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे काहिरा रवाना हो सकें.’ पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी यात्रियों को नजदीक के एक होटल में रखा गया है. उन्होंने बताया कि जांच खत्म होने के बाद विमान को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement