scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

नखरीले नखरीले... 'किल दिल' के रसीले कलाकारों की रंगीली परफॉर्मेंस

नखरीले नखरीले... 'किल दिल' के रसीले कलाकारों की रंगीली परफॉर्मेंस
  • 1/7
फिल्म 'किल दिल' के नए गाने 'नखरीले' को मुंबई के यशराज स्टूडियो में लॉन्च किया गया. इस मौके पर परिणीति चोपड़ा, रणवीर सिंह, गोविंदा और अली जफर ने लाइव परफॉर्मेंस भी दी.
नखरीले नखरीले... 'किल दिल' के रसीले कलाकारों की रंगीली परफॉर्मेंस
  • 2/7
इस गाने को अली जफर, शंकर महादेवन, महालक्ष्मी अय्यर और गुलजार ने मिलकर गाया है. गाने को गुलजार ने लिखा भी है. शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी ने गाने का म्यूजिक तैयार किया है.
नखरीले नखरीले... 'किल दिल' के रसीले कलाकारों की रंगीली परफॉर्मेंस
  • 3/7
फिल्म 'किल दिल' गोविंदा की यशराज बैनर की पहली फिल्म है. उन्होंने कहा, 'इतने साल तक इंडस्ट्री में काम करने के बाद फाइनली मुझे यशराज के साथ काम करने का मौका मिला है. इस प्रोडक्शन कंपनी के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव रहा.'
Advertisement
नखरीले नखरीले... 'किल दिल' के रसीले कलाकारों की रंगीली परफॉर्मेंस
  • 4/7
फिल्म 'किल दिल' की कहानी भइया जी (गोविंदा ) की कहानी है. वह देव (रणवीर) और टुटु (अली जफर) को पाल पोसकर बड़ा करता है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब भइया जी की बेटी दिशा (परिणीति) को इश्क हो जाता है. फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होगी. इसे शाद अली ने डायरेक्ट किया है.
नखरीले नखरीले... 'किल दिल' के रसीले कलाकारों की रंगीली परफॉर्मेंस
  • 5/7
परिणीति ने बताया, ‘यह गाना हमारे पसंदीदा गानों में से एक है और यह फिल्म का एक अहम हिस्सा है.’
नखरीले नखरीले... 'किल दिल' के रसीले कलाकारों की रंगीली परफॉर्मेंस
  • 6/7
गाने के लॉन्च पर पहुंचे रणवीर सिंह ने हैट पहन रखी थी. ऐसा उन्होंने अपने गंजे सिर को छुपाने के लिए किया था. फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए रणवीर ने अपना सिर मुंडवाया है.
नखरीले नखरीले... 'किल दिल' के रसीले कलाकारों की रंगीली परफॉर्मेंस
  • 7/7
गाने के लॉन्च के दौरान फिल्म के कलाकारों के अलावा रणवीर सिंह के 'पार्टनर इन क्राइम' अर्जुन कपूर भी मौजूद थे. रणवीर ने ट्वीट कर उनके आने पर अपनी खुशी बयां की.
Advertisement
Advertisement