'हैप्पी न्यू ईयर' के 'शराबी' गाने के लॉन्च पर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण समेत फिल्म की स्टार कास्ट ने खूब मस्ती की. हांलाकि हाल ही में इस गाने के लिए शाहरुख को लीगल नोटिस जारी किया जा चुका है.
इस लॉन्च पर फिल्म की स्टार कास्ट काफी रोमांटिक मूड में नजर आई. इस दौरान दीपिका किंग ऑफ रोमांस यानी की शाहरुख को करती नजर आईं.
शाहरुख अपने मूव्स दिखाकर इस इवेंट में और रौनक ले आए.
शाहरुख की खास दोस्त मानी जाने वाली फराह खान अपनी फिल्म की कामयाबी से बेहद खुश हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है.
इसके अलावा शाहरुख खान भी ब्लैक फॉर्मल सूट पहने डैशिंग लुक में नजर आए.
इस इवेंट के दौरान दीपिका डिजाइनर पंकज और निधी की डिजाइन की हुई ड्रेस में काफी स्टाइलिश नजर आईं.
किंग खान ने भी बदले में दीपिका को किस कर अपनी रोमांटिक इमेज को कायम रखा.
फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ सोनू सूद ने भी अपनी फिट बॉडी को खूब दिखाया है.
विवान को भी शाहरुख और दीपिका किस करते दिखे.
बोमन ईरानी के गाल के एक तरफ शाहरुख अौर दूसरी तरफ दीपिका ने किस किया.
लेकिन इस इवेंट के दौरान सबसे ज्यादा किस शाहरुख को ही मिलीं. क्योंकि शाहरुख पर फराह खान और दीपिका ने किसेस की बौछार कर दी और बेचारे
शाहरुख दोनों के बीच फंस गए.