मंगलवार, 15 सितंबर, 2009 को नई दिल्ली में अपनी आने वाली फिल्म 'डू नॉट डिस्टर्ब' के प्रमोशन के लिए आयोजित संवादाता सम्मेलन के दौरान आपस में बात करते गोविंदा, रितेश देशमुख और लारा दत्ता.
रितेश देशमुख के साथ हल्के फुल्के पलों का आनंद लेती लारा दत्ता.
मंगलवार, 15 सितंबर, 2009 को नई दिल्ली में अपनी आने वाली फिल्म 'डू नॉट डिस्टर्ब' के प्रमोशन के लिए आयोजित संवादाता सम्मेलन के दौरान वासु भग्नानी, गोविंदा, लारा दत्ता, डेविड धवन और रितेश देशमुख.
निर्देशक डेविड धवन ने सलमान और गोविंदा अभिनीत फिल्म 'पार्टनर' में लारा दत्ता के काम से प्रभावित होकर ही उन्हें 'डू नॉट डिस्टर्ब' में काम करने का ऑफर दिया.
लारा दत्ता की खूबसूरती के डेविड धवन कायल हो गए हैं और कहते हैं कि उन्हें यह देखकर आश्चर्य होता है कि आखिर कैसे लारा ने पिछले 6 साल से अपने आप को मेंटेन कर रखा है.
मंगलवार, 15 सितंबर, 2009 को नई दिल्ली में फिल्म 'डू नॉट डिस्टर्ब' के प्रमोशन के लिए आयोजित संवादाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते रितेश दुशमुख.
फिल्म के निर्माता वासू भग्नानी रोमांचित होकर कहते हैं कि फिल्म के लिए सही कलाकारों के चयन से आधा काम तो हो गया. उनका कहना है गोविंदा और रितेश दोनों ही बहुत ही अच्छे हास्य कलाकार हैं.
फिल्म में लारा दत्ता के साथ ही सुष्मिता सेन की भी अहम भूमिका है. दोनों ही विश्व सुंदरियां फिल्म में गोविंदा, रितेश देशमुख और सोहैल खान के साथ काम कर रही हैं.
फिल्म की एक और खासियत यह कि लंबे अर्से के बाद नदीम-श्रवण-समीर की तिकड़ी की वापसी हो रही है. हालांकि समीर फिल्मों में गीत लिखते रहें हैं लेकिन नदीम-श्रवण लगभग 5 साल के लंबे अंतराल के बाद किसी फिल्म में संगीत दे रहे हैं.