इलियाना डिक्रूज और कल्कि कोचलीन ने हैप्पी एंडिंग के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में चार चांद लगा दिए जब वो सैफ अली खान और गोविंदा के साथ स्टेज पर आई.
वन पीस वेस्टर्न ड्रेस में इन हसीनाओं ने सैफ की प्रेजेंस को भी दमदार बना दिया.
म्यूजिक लॉन्च के मौके पर दर्शकों के सामने सितारों ने फिल्म के गानों पर ठुमके भी लगाए.
नवाब साहब के गिटार की धुन के बिना भला ये इवेंट कैसे पूरा होता. सैफ की इस परफॉर्मेंस ने भी खूब तालियां बटोरी.
इलियाना, कल्कि और सैफ ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए.
फिल्म के गानों पर इलियाना बेझिझक नाची और एन्जॉय किया.
फिल्म की टीम ने मिलकर साथ में म्यूजिक लॉन्च किया.
सैफ, कल्कि, इलियाना और गोविंदा ने म्यूजिक लॉन्च पर साथ में फोटो क्लिक करवाए.
इलियाना की जियोर्जियो अरमानी स्प्रिंग 2013 कलेक्शन की सेक्सी ड्रेस ने स्टेज पर मानो आग ही लगा दी.