scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एक्शन जैक्सन के कीड़े ने नचाया अजय और सोनाक्षी को

एक्शन जैक्सन के कीड़े ने नचाया अजय और सोनाक्षी को
  • 1/9
हाल ही में फिल्म 'एक्शन जैक्सन' का सॉन्ग 'कीड़ा' लॉन्च हुआ है. लॉन्च के मौके पर अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा के साथ बेहतरीन कोरियोग्राफर और डायरेक्टर प्रभु देवा भी थे.
एक्शन जैक्सन के कीड़े ने नचाया अजय और सोनाक्षी को
  • 2/9
इस सॉन्ग लॉन्च पर अजय, सोनाक्षी और प्रभु देवा के साथ साथ हिमेश रेशमिया भी मौजूद थे. पूरी टीम काफी खुशमिजाज नजर आई.
एक्शन जैक्सन के कीड़े ने नचाया अजय और सोनाक्षी को
  • 3/9
अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा इससे पहले फिल्म 'सन आॅफ सरदार' में भी एक साथ लीडिंग एक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं.
Advertisement
एक्शन जैक्सन के कीड़े ने नचाया अजय और सोनाक्षी को
  • 4/9
सोनाक्षी इस अवसर पर अपने नए हेयरकट के साथ एक अलग लुक में दिखी. छोटे बालों के साथ साथ ब्लू डेनिम जीन्स, सफेद टॉप खुली चेक क‍ी शर्ट में वो बिल्कुल टॉमब्वॉय लुक दे रही थी.
एक्शन जैक्सन के कीड़े ने नचाया अजय और सोनाक्षी को
  • 5/9
सोनाक्षी ने अपने फैन्स की खातिर वहां इस नए गीत की कुछ लाइन्स भी गाकर सुनाई.
एक्शन जैक्सन के कीड़े ने नचाया अजय और सोनाक्षी को
  • 6/9
सोनाक्षी की प्लेट इस समय अच्छी तरह से भरी हुई है. इस फिल्म उनकी 2 और फिल्में पाइपलाइन में हैं. वो अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'तेवर' और सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म 'लिंगा' में भी काम कर रही हैं.
एक्शन जैक्सन के कीड़े ने नचाया अजय और सोनाक्षी को
  • 7/9
एल्विस प्रेस्ली से प्रेरित होकर प्रभु देवा ने इस गीत में सिंगर के म्यूजिक और स्टाइल स्टेटमेंट का पूरा ध्यान रखा है.
एक्शन जैक्सन के कीड़े ने नचाया अजय और सोनाक्षी को
  • 8/9
ये मसाला फिल्म सबको गुदगुदाने और एंटरटेन करने के लिए साल 2015 में रिलीज के लिए तैयार होगी.
एक्शन जैक्सन के कीड़े ने नचाया अजय और सोनाक्षी को
  • 9/9
एक्शन जैक्सन की टीम ने कैमरे के सामने कई पोज दिए और अपने फैन्स को एंटरटेन किया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement