नील नितिन ने 2007 में फिल्म 'जॉनी गद्दार' से बॉलीवुड में जबरदस्त एंट्री की. इसके लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला. नील अब तक 11 हिंदी फिल्मों में छोटे-बड़े रोल कर चुके हैं, लेकिन अभी भी बेहतर की तलाश में हैं. हालांकि इन सात वर्षों के दौरान नील ने एक्टिंग के अलावा अपने फोटोग्राफी के शौक को भी खूब समय दिया है. हाल ही नील ने instagram पर neilnmukesh के नाम से प्रोफाइल बनाया है, जिसमें उन्होंने फैंस के साथ अपनी फोटोग्राफी स्किल्स को शेयर किया है.
एक्टिंग और फोटोग्राफी के अलावा नील एक सिंगर भी हैं. वैसे सिंगिंग उनके डीएनए में है, क्योंकि वह नितिन मुकेश के बेटे और महान गायक मुकेश के पोते हैं.
नील ने फिल्म 'आ देखें जरा' के टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज दी थी, जिसे खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में उनके साथ बिपाशा बसु की जोड़ी थी.
इंस्टाग्राम पर शेयर इस तस्वीर के बारे में नील लिखते हैं कि फिल्म 'रोडसाइड रोमियो' की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपनी को-स्टार पूजा गुप्ता को इस तस्वीर के लिए विशेष रूप से राजी किया था.
कॉमर्स से ग्रेजुएट नील ने हिंदी फिल्मों में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया है. वह 1988 में रिलीज फिल्म 'विजय' और 1989 में रिलीज 'जैसी करनी वैसी भरनी' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए.
बतौर लीड एक्टर भले ही नील नितिन मुकेश अभी तक एक बड़े हिट की बाट जोह रहे हों, लेकिन 2010 में आई 'लफंगे परिन्दे', 2011 में आई '7 खून माफ' और 2013 में आई 'डेविड' में उनकी अदाकारी को क्रिटिक्स ने खूब सराहा है.
बहरहाल, 11 हिंदी फिल्मों और 1 तमिल फिल्म के बाद नील अब 2015 में रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में नजर आने वाले हैं.