लगभग दो दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री को बेहतरीन फिल्में देने वाले डायरेक्टर प्रकाश झा ने एक छोटे से ब्रेक के बाद
आते ही छक्का लगाने का एेलान कर दिया. प्रकाश झा ने एक साथ अपनी आने वाली 6 फ़िल्मों की घोषणा कर दी है.
इसकी जानकारी मुंबई से इंडिया ग्रुप के रेडियो चैनल oye fm 104.8 के आरजे आलोक ने दी है.
अपनी फिल्म 'गंगाजल' के लिए खूब सराहना बटोर चुके प्रकाश झा अब इस फिल्म का सिक्वल 'गंगाजल पार्ट-2' लेकर
आएंगे. लेकिन इस फिल्म में लीड रोल में अब कोई महिला पुलिस ऑफिसर नजर आएगी.
2010 में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की रिलीज हुई फिल्म 'राजनीति' का सिक्वल बना रहे हैं प्रकाश झा.
अभी तक फिल्म की स्टार कास्ट तय नहीं है.
धर्म पर आधारित 'सत्संग' नाम की फिल्म भी प्रकाश झा बना रहे हैं.
प्रकाश झा की 'लिपस्टिक वाले सपने' नाम की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नजर आएगी.
फैमिली ड्रामा पर बेस्ड फिल्म 'क्रेज़ी कुक्कड फैमिली' भी प्रकाश झा की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.
प्रकाश झा एक और फिल्म 'फ्रॉड सैंया' बना रहे हैं इस फिल्म में अरशद वारसी लीड रोल में नजर आएंगे.
प्रकाश झा ने इस बात की भी जानकारी दी है कि एक्टर अजय देवगन उनकी तकरीबन 12 फिल्मों में नजर आएंगे.