scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron Variant भारत के लिए कितना खतरनाक? देखें वैज्ञानिकों की राय

Omicron Variant भारत के लिए कितना खतरनाक? देखें वैज्ञानिकों की राय

भारत में ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीज नहीं हैं लेकिन जिन देशों में ये वेरिएंट पाया गया है, वहां स्थिति खराब हो रही है. दरअसल कोरोना वायरस का ओमीक्रॉन वेरिएंट, पिछले डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा संक्रामक है. भारत में दूसरी लहर की सबसे बड़ी वजह डेल्टा वेरिएंट था. कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने भारत में बहुत तेजी से, बहुत सारे लोगों को संक्रमित किया था. वैज्ञानिकों का कहना है कि किसी भी वायरस की संक्रामकता उसके R नंबर यानी Re-production नंबर से मापी जाती है. जिसे R नॉट कहते हैं. R नंबर से पता चलता है कि कोई वायरस एक इंसान से कितने लोगों में फैल सकता है. ओमीक्रान वेरिएंट का R नंबर है '2' है. यानी ओमीक्रान वेरियंट से संक्रमित व्यक्ति 2 नए लोगों को संक्रमित करता है. देखें

The new corona variant named Omicron that South Africa first reported to the World Health Organisation (WHO) recently is said to be more infectious compared to the Delta variant that caused a surge in Covid-19 cases worldwide through 2021.

Advertisement
Advertisement