भारत से इंटरनेशनल फ्लाइट्स का परिचालन 15 दिसंबर से फिर शुरू होने जा रहा था, लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चलते इसे फिलहाल के लिए टाला जा रहा है. फ्लाइट्स अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी.
पिछले साल कोरोना के चलते 23 मार्च को देश में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया गया था. हालांकि इसके बाद समय-समय पर कई देशों के साथ एयर बबल पैक्ट किए गए और उनके बीच सीमित हवाई सेवा शुरू की गई. अभी भारत का करीब 28 देशों के साथ एयर बबल पैक्ट है.
14 से ज्यादा देशों में फ़ैल चुका है ओमिक्रॉन
कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट काफी खतरनाक बताया जा रहा है. यह दक्षिण अफ्रीका, यूरोपीय देशों, ब्रिटेन, नीदरलैंड, लैटिन अमेरिका समेत 14 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस मिले हैं. ऐसे में इन यात्रियों को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है.
वहीं केंद्र और महाराष्ट्र सरकार के बीच में टकराव भी देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि गाइडलाइन्स को लेकर एकरूपता होनी चाहिए. दरअसल महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि केंद्र के मुताबिक प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.
विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर सरकार सतर्क
केंद्र सरकार ने at risk देशों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में यूरोपीय देशों, ब्रिटेन, द अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिंबाबे, सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग और इजरायल को शामिल किया गया है. इन देशों से भारत आने वाले नागरिकों की हर दूसरे, चौथे और 7वें दिन आरटी-पीसीआर जांच होगी. अगर कोई नागरिक पॉजिटिव आता है, तो उसे अस्पताल भेजा जाएगा. वहीं, निगेटिव यात्रियों को 7 दिन होम क्वारंटीन रहना होगा.
कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चिंता
इससे पहले स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए मिले वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चिंता जताई. हाल में वीजा प्रतिबंधों में दी गई राहत के संदर्भ में उन्होंने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस वैरिएंट के तेजी से फैलने की वजह से सचेत रहने को लेकर एक चिट्ठी भी भेजी थी. बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका और हांग कांग में इस वैरिएंट के कंफर्म केस मिले हैं.
ये भी पढ़ें: