राजा रघुवंशी हत्याकांड में संजय वर्मा के नाम का राज तो खुल गया. लेकिन अब इस मामले में एक मिस्ट्री गर्ल की एंट्री हो गई है. यह लड़की सोनम रघुवंशी की खास सहेली बताई जा रही है. राजा रघुवंशी के परिवार को शक है कि यह लड़की इस हत्याकांड की साजिश में शामिल हो सकती है. आखिर कौन है ये मिस्ट्री गर्ल? देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.