ईरान-इज़राइल युद्ध के सातवें दिन उत्तरी इज़राइल पर ईरानी हमला हुआ, जिसमें एक रिसर्च सेंटर को निशाना बनाया गया. ईरान ने इज़राइल के बीरशेबा स्थित सोरोका अस्पताल पर मिसाइल हमला किया, जिसे IDF का कमांड सेंटर बताया जा रहा है. ईरान ने इजरायल के विरुद्ध अपनी मिसाइलों खुर्नमशहर और फतह-2 को अगले चरण के लिए बचाकर रखने का दावा किया है.