scorecardresearch
 

कलयुगी मां! प्रेमी के साथ मिलकर किया बेटे का कत्ल, फिर शव को सूटकेस में भरकर फेंका

असम के गुवाहाटी में पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को अपने ही 10 वर्षीय बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में दोनों ने जुर्म भी कबूल कर लिया है.

Advertisement
X
प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने की बेटे की हत्या
प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने की बेटे की हत्या

असम के गुवाहाटी में बसिस्ता पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को अपने बेटे की जघन्य हत्या मामले में गिरफ्तार किया है. उसका क्षत-विक्षत शव रविवार को गुवाहाटी में वन विभाग कार्यालय के पास एक सूटकेस में भरा हुआ मिला. मृतक की पहचान मृण्मय बर्मन (10) के रूप में हुई है, जो नवोदय जातीय विद्यालय का 5वीं कक्षा का छात्र था. उसे बसिस्ता और इंदिरा नगर के बीच सुनसान सड़क के किनारे एक स्थानीय कबाड़ी ने देखा था. जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी थी.

Advertisement

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत शव की पहचान करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बच्चे की मां दीपाली राजबोंगशी और उसके प्रेमी ज्योतिमॉय हालोई को हिरासत में लिया. इसके बाद जब दोनों ने पूछताछ की गई तो दोनों ने 10 वर्षीय बच्चे की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया.

आरोपी महिला का प्रेमी

यह भी पढ़ें: MP: पत्नी ने किरायेदार महिला और उसके बॉयफ्रेंड से करवाया पति का मर्डर, 5 घंटे डेडबॉडी के पास बैठी रही

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक क्लिनिक में काम करने वाली दीपाली ने शुरू में अपने बेटे के लापता होने का नाटक किया और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. हालांकि, पूछताछ के दौरान उसके विरोधाभासी बयानों ने संदेह के घेरे में ला दिया. जांच के बाद हमें पता चला कि उसने दो महीने पहले अपने पति विकास बर्मन से तलाक के लिए आवेदन किया था और महालेखाकार कार्यालय में अस्थायी चपरासी ज्योतिमोय हलोई के साथ रिश्ते में थी.

Advertisement

दोनों ने हत्या की योजना बनाई और बच्चे को बेरहमी से मार डाला. पुलिस ने बताया कि फिलहाल दीपाली हमारी हिरासत में है. पुलिस ने घटनास्थल से बच्चे का स्कूल बैग भी बरामद किया है. 

(इनपुट- सारस्वत कश्यप)

Live TV

Advertisement
Advertisement