भोपाल पुलिस ने करीब एक महीने पहले भेल के रिटायर्ड अधिकारी जॉर्ज कुरियन की मौत के मामले में खुलासा करते हुए उसकी पत्नी, किरायेदार महिला और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी ने पुलिस को पति के बाथरूम में गिरने की झूठी कहानी बताई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसका झूठ उजागर कर दिया.
पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि 18 अप्रैल को निजी अस्पताल से पुलिस के पास कॉल आया कि बिट्टी कुरियन नाम की महिला उसके पति जॉर्ज कुरियन को लेकर आयी थी, लेकिन वो मृत अवस्था में है. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक की पत्नी का बयान दर्ज किया, जिसपर उसने बताया कि नहाते समय पति बाथरूम में फिसल गए और उनके सिर पर चोट लग गयी.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर पत्नी को सौंप दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गयी. इस दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी बिट्टी कुरियन और किरायेदार महिला रेखा सूर्यवंशी से बातचीत की, लेकिन दोनों के बयानों में लगातार विरोधाभास आ रहे थे. करीब 20 दिनों तक मृतक की पत्नी बाथरूम में गिरने की कहानी पुलिस को बताती रही, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी तो पत्नी के झूठ का पर्दाफाश हो गया.
पीएम रिपोर्ट में जॉर्ज कुरियन की मौत दम घुटने से होना बताई गयी, जिसके बाद पुलिस ने 8 मई को मामले में हत्या की धारा जोड़कर इसकी जांच के लिए टीम बनाई, जिसने कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ अन्य तकनीकी सबूतों की जांच करने के बाद मृतक की पत्नी बिट्टी कुरियन, किरायेदार रेखा सूर्यवंशी और उसके बॉयफ्रेंड संजय पाठक को गिरफ्तार कर लिया.
पति से पीछा छुड़ाना चाहती थी पत्नी- पुलिस
पीएम रिपोर्ट, कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच जानकर हैरान रह गयी. दरअसल, मृतक जॉर्ज कुरियन उनके घर पर किराये से रहने वाली रेखा सूर्यवंशी को प्रेमी संजय पाठक से बात नहीं करने देता था, जिससे रेखा सूर्यवंशी परेशान थी. दूसरी तरह जॉर्ज ने पत्नि बिट्टी कुरियन का भी दो बार गला दबाने का प्रयास किया था, जिससे बिट्टी कुरियन भी पति जॉर्ज से परेशान रहती थी.
किरायेदार रेखा ने जॉर्ज की पत्नी बिट्टी को यह भी बताया कि उनका पति उसपर बुरी नजर रखता है. इसके बाद दोनों ने जॉर्ज से छुटकारा पाने के लिए उसे मारने का प्लान बनाया और रेखा के बॉयफ्रेंड संजय पाठक को 10 लाख रुपये की सुपारी दी, जिसमें 2 लाख 50 हजार रुपये एडवांस संजय पाठक को दिए. 17 अप्रेल 2025 को बिट्टी कुरियन और रेखा के मोबाइल से संजय पाठक को कॉल किया और 18 अप्रेल को जार्ज कुरियन कि हत्या करने का प्लान तैयार किया.
षडयंत्र के मुताबिक 18 अप्रेल को बिट्टी कुरियन और रेखा ने घर का मेन गेट खोलकर संजय पाठक को घर में बुलाया. बिट्टी ने जार्ज कुरियन कि आंख मे आईड्राप डालकर सुला दिया था. जॉर्ज के सो जाने के बाद संजय पाठक कमरे में गया और जॉर्ज का ज़ोर से गला दबाकर मार डाला. इस दौरान संजय के साथ जॉर्ज की झूमाझटकी भी हुई थी जिससे जॉर्ज के सिर पर चोट भी आई थी. बाद में पत्नी, किरायेदार महिला और उसके बॉयफ्रेंड तीनों ने मिलकर कमरे के फर्श पर पड़ा हुआ खून तकिया और चादर से साफ कर दिया.
ज्योतिष ने कहा था मरने के 5 घंटे बाद ज़िंदा होगा पति
पुलिस पूछताछ में आरोपी पत्नी बिट्टी ने हैरान कर देने वाली बात बतायी. उसने पुलिस को बताया कि जॉर्ज के बारे में किसी ज्योतिषी ने बताया था कि मृत्यु होने के 5 घंटे बाद पुनः जीवित होगा, इसी आधार पर तीनों आरोपियों ने मृतक को 05 घंटे तक घर पर ही रखा और 5 घंटे बाद अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर द्वारा जॉर्ज को मृत घोषित कर दिया गया.
पहले भी किया था मारने का प्रयास
पुलिस पूछताछ में आरोपी रेखा ने बताया कि जॉर्ज उसपर बुरी नजर रखता था और प्रेमी संजय पाठक से बात नहीं करने देता था. यही नहीं, उसने एक बार संजय को धमकी दी थी कि वो उसकी बेटी को उठा लेगा. पैसों की चाहत और प्रेमी के अपमान का बदला लेने के लिए ही उसने जॉर्ज की हत्या का प्लान तैयार किया और जॉर्ज की पत्नी को इस प्लान में शामिल किया. रेखा ने बताया कि हत्या से करीब एक महीने पहले सीहोर ज़िले के इच्छावर में भी संजय ने जॉर्ज को मारने का प्रयास किया था लेकिन तब जॉर्ज बच गया था.