scorecardresearch
 

VIDEO: सड़क पार कर रही महिला को कार ने मारी टक्कर, 20 फीट दूर जाकर गिरी

तमिलनाडु में एक महिला सड़क पार कर रही थी, इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने महिला को टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला कई जगह लुढ़कते हुए करीब 20 फीट दूर जाकर गिरी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
सड़क पार कर रही महिला को कार ने मारी टक्कर
सड़क पार कर रही महिला को कार ने मारी टक्कर

तमिलनाडु के ईरोड जिले में सड़क पार कर रही महिला को कार ने ऐसी टक्कर मारी कि महिला करीब 20 फीट दूर जाकर गिरी. महिला किसी काम से अस्पताल गई थी और वहां से लौटकर आ रही थी. इस दौरान जब वो रोड पार कर रही थी तो तेज रफ्तार ने उसको टक्कर मार दी. यह घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

महिला ईरोड-सेन्नीमलाई के पास एक बैंक में क्लर्क के रूप में काम करती है. बीते 27 अप्रैल को वह कांगेयम के एक अस्पताल में गई थी और घर वापस लौट रही थी. जैसे ही वह सड़क पार कर रही थी, सेन्नीमलाई की ओर से जा रही एक कार ने नियंत्रण खो दिया और अभिनया को टक्कर मारकर उसे हवा में फेंक दिया. पीड़िता कार की टक्कर से करीब 20 फीट दूर जाकर गिरी.  

Delhi: नौसिखिया ड्राइवर ने बुजुर्ग महिला को कुचला, CCTV में कैद हुई दर्दनाक मौत

इस हादसे में पीड़ित महिला के सिर, कंधे और कलाई में गंभीर चोटें आई हैं. हादसा कितना भीषण था इसका अंदाजा वीडियो में एक्सीडेंट के बाद दिखाई दे रही कार को देखकर लगाया जा सकता है, जिसके बॉनट का नक्शा पूरी तरह बिगड़ गया है. जैसे ही ये हादसा हुआ, वहां मौजूद कई लोग पीड़िता के पास पहुंचे और सीधे अस्पताल लेकर गए. सेन्नीमलाई पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement