scorecardresearch
 

बीजेपी की राहुल गांधी को खुली चुनौती, राफेल मुद्दे पर लड़ें 2024 चुनाव

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि राहुल गांधी के कई कांग्रेस सहयोगियों ने निजी तौर पर कहा कि राहुल का राफेल के जरिए अपने पिता के पापों को धोने का जुनून पार्टी को नुकसान पहुंचा रहा है.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो- पीटीआई)
राहुल गांधी (फाइल फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल गांधी पर पिता के पापों को धोने का जुनून: पीयूष गोयल
  • राहुल गांधी को 2024 चुनाव राफेल मुद्दे पर लड़ने की चुनौती

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं. वहीं राफेल के मुद्दे पर भी राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमला बोलने से नहीं चूकते हैं. अब बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी को साल 2024 का आम चुनाव राफेल के मुद्दे पर लड़ने की चुनौती दी है.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए कहा है, 'राहुल गांधी के कई कांग्रेस सहयोगियों ने निजी तौर पर कहा कि राहुल का राफेल के जरिए अपने पिता के पापों को धोने का जुनून पार्टी को नुकसान पहुंचा रहा है. लेकिन अगर कोई आत्मविनाश करना चाहता है, तो हम किसकी शिकायत करें? हम उन्हें राफेल पर 2024 चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं.'

बता दें कि लड़ाकू विमान राफेल भारतीय सेना का अब हिस्सा बन चुके हैं. फ्रांस से उड़ान भरने के बाद 5 राफेल लड़ाकू विमान भारतीय जमीन पर आ चुके हैं. हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर राफेल विमानों की पहली खेप पहुंची थी. हालांकि राफेल के मुद्दे पर राहुल गांधी हमेशा से मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं.

वहीं राहुल गांधी का कहना है कि सरकार बताए कि 526 करोड़ का एयरक्राफ्ट 1670 करोड़ रुपये का कैसे हुआ? 126 की जगह 36 राफेल विमान क्यों खरीदे गए. एचएएल की जगह दिवालिया अनिल अंबानी को क्यों ठेका दिया गया? राहुल गांधी का कहना है कि राफेल सौदे में भारतीय खजाने से पैसा चुराया गया था.

Advertisement
Advertisement