scorecardresearch
 

डोनर के शरीर से नीडल लेकर खुद ब्लड निकालने लगे मंत्री जी, सिंगर पर नोट भी बरसाए

श्रम और ईएसआई मंत्री सारदा प्रसाद नायक 16 अक्टूबर को राउरकेला गवर्नमेंट हॉस्पिटल में लगे ब्लड डोनेशन कैंप में पहुंचे थे. यहां वे एक डोनर का सुई से खुद ही ब्लड निकालने लगे. नायक का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वे गायक पर पैसे लुटाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
ओडिशा सरकार में मंत्री सारदा प्रसाद नायक
ओडिशा सरकार में मंत्री सारदा प्रसाद नायक

ओडिशा की पटनायक सरकार में मंत्री सारदा प्रसाद नायक विवादों में आ गए हैं. नायक के सोशल मीडिया पर दो वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में वे ब्लड डोनेशन कैंप में खुद ही डोनर का ब्लड निकालते नजर आ रहे हैं. तो दूसरे वीडियो में वे सिंगर पर पैसे बरसाते दिख रहे हैं. इसे लेकर ओडिशा में खूब बवाल हो रहा है.

दरअसल, श्रम और ईएसआई मंत्री सारदा प्रसाद नायक 16 अक्टूबर को राउरकेला गवर्नमेंट हॉस्पिटल में लगे ब्लड डोनेशन कैंप में पहुंचे थे. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके पास एक नर्स खड़ी हुई है. इसके बावजूद मंत्री जी खुद ही सुई से डोनर का ब्लड निकालने लगे. इसके बाद सवाल उठ रहा है कि कैसे एक मंत्री बिना किसी अनुभव के इस तरह से ब्लड निकाल सकते हैं. 

विवाद बढ़ने पर दी सफाई

वहीं, सारदा प्रसाद का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे एक कव्वाली कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां वे एक सिंगर पर पैसे लुटाते दिखे. हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद मंत्री सारदा प्रसाद ने अपना बचाव भी किया. उन्होंने कहा, डोनर ने मुझसे ब्लड निकालने की अपील की. इसलिए मैंने नर्स की मदद से उसकी इच्छा का सम्मान किया. इतना ही न4हीं सारदा प्रसाद ने दावा किया कि जब कोरोना काल में लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे थे, उस वक्त उन्होंने 24 घंटे स्वास्थ्यकर्मियों के साथ काम किया. 

Advertisement

वहीं, गायक पर पैसे लुटाने के सवाल पर नायक ने कहा, ''ख्यात कव्वाली गायक देश की महिमा बताने वाला गीत गा रहे थे और दर्शक उन्हें सम्मानित करना चाहते थे. लोगों ने जनप्रतिनिधि होने के नाते मुझसे गायक को सम्मानित करने की अपील की. इसलिए मैंने अपनी कमायी के पैसों से कुछ नकदी की पेशकश की. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मामले को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सारदा प्रसाद मंच पर नाचते हुए भी देखे गए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement