scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

पीएम मोदी आज CoWin Global Conclave को संबोधित करेंगे. कई राज्यों में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर ओवैसी ने निशाना साधा है. यूपी में आज से अनलॉक शुरू हो रहा है.

Advertisement
X
पीएम मोदी. (फाइल फोटो)
पीएम मोदी. (फाइल फोटो)

पीएम मोदी (PM Modi) आज CoWin Global Conclave को संबोधित करेंगे. कई राज्यों में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में इजाफा हुआ है. संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS Mohan Bhagwat) के बयान पर ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने निशाना साधा है. यूपी में आज से अनलॉक शुरू हो रहा है. इन खबरों समेत पढ़िए आज सुबह की पांच बड़ी खबरें.

CoWin Global Conclave को आज संबोधित करेंगे PM मोदी, ग्लोबल होगा CoWIN ऐप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज यानी सोमवार को CoWIN ग्लोबल कॉन्क्लेव (CoWin Global Conclave) को संबोधित करेंगे. इस दौरान भारत CoWIN प्लेटफॉर्म को दुनिया के सामने बतौर डिजिटल पब्लिक गुड पेश करेगा जिससे कि अन्य देश अपने यहां कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (Covid-19 Vaccination Drive) को और बेहतर ढंग से चला सकें.

''ये नफरत हिंदुत्व की देन है..'', मोहन भागवत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार

AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार सुबह मोहन भागवत के बयान पर टिप्पणी की. ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा कि ये नफरत हिंदुत्व की देन है, इन मुजरिमों को हिंदुत्ववादी सरकार की पुश्त पनाही हासिल है.

Petrol-Diesel Price Today: तेल की कीमतों में लगी आग, फिर बढ़े पेट्रोल के रेट, कई जगह 100 के पार

देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है. पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधनों पर महंगाई की मार जारी है. तेल कंपनियों ने आज (सोमवार) यानी 05 जुलाई को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के रेट में बढ़ोतरी की है. सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू बाजार में आज (सोमवार) पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए हैं.

Advertisement

UP Unlock: आज से खुल रहे हैं जिम, सिनेमा हॉल, इन बातों का रखना होगा ध्यान

कोरोना संकट कुछ कम होने के बाद अब दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार भी पाबंदियों में कुछ छूट (UP Unlock News) दे रही है, जो कि आज यानी सोमवार से लागू हो रही हैं. उत्तर प्रदेश में सिनेमा हॉल्स को खोलने की इजाजत दी गई है. इसके साथ-साथ मल्टिप्लेक्स, जिम आदि भी खुल सकेंगे.

UP: विकास दुबे के FB अकाउंट से IG मोहित अग्रवाल को जान से मारने की धमकी

कानपुर के बिकरू कांड (Bikru Case) के एक साल पूरे हो गए हैं. इस वारदात के एक साल पूरे होने पर विकास दुबे (Vikas Dubey) के नाम पर बने सोशल मीडिया अकाउंट से आईजी मोहित अग्रवाल (IG Mohit Agarwal) को मारने की धमकी (Life threat) देने का मामला सामने आया है.

 

Advertisement
Advertisement