scorecardresearch
 

National Best Friend Day: 'मित्र भी तू है, बंधु भी तू है...' अपने बेस्ट फ्रेंड को भेजें ये खास मैसेज, बन जाएगा दिन

National Best Friend Day wishes in Hindi: हर साल 08 जून को राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ मित्र दिवस यानी नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे मनाया जाता है. इस दिन को सबसे करीबी दोस्त को खास मैसेज भेजकर उनके प्रति प्यार को जाहिर कर सकते हैं.

Advertisement
X
National Best Friend Day (Representational Image)
National Best Friend Day (Representational Image)

हर किसी की लाइफ में दोस्तों की बहुत खास जगह होती है. आप जो बातें किसी से शेयर नहीं कर पाते, वो भी अपने दोस्त को बिना कुछ सोचे-समझें बता देते हैं. जीवन में दोस्तों से आप बहुत कुछ सीखते हैं, उनके साथ प्यारे-प्यारे लम्हें बिताते हैं. आज उन्हीं दोस्तों का दिन है. 08 जून को राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ मित्र दिवस यानी नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे ममनाया जाता है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों को स्पेशल मैसेज भेज सकते हैं.

ए सुदामा
मुझे भी सिखा दे,
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जाएगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा.

 

सबसे अलग सबसे प्यारे हो आप,
तारीफ पूरी न हो इतने प्यारे हो आप,
आज पता चला ये ज़माना क्यों जलता है आपसे,
क्यूंकि Best Friend तो आखिर हमारे हो आप!

 

दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं,
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते हैं,
दोस्त तो मिला करते हैं तक़दीर वालों को,
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते हैं!

 

>मित्र भी तू है, बंधु भी तू है और तू ही है गुरु भी,
तेरे सहयोग से सबकुछ सीखा, अंत भी तू शुरू भी
Happy Best Friend Day 2023!

 

मुझे खुलकर हंसाने और मेरी सच्ची दोस्त बने रहने के लिए आपका धन्यवाद!
हैप्पी नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे 2023

Advertisement

दोस्ती में न कोई एटीट्यूड, न कोई ईगो होता है
यह तो वह शुगर फ्री मिठाई है,
जो दोस्तों की जिंदगी में मिठास घोलती है
Happy National Best Friends Day 2023

 

Advertisement
Advertisement