scorecardresearch
 

3 साल की मासूम पर आवारा कुत्तों का हमला, बुरी तरह नोंचा... सीसीटीवी में कैद हुई घटना

कर्नाटक के हुब्बाली में 3 साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. घटना सिमलानगर की है, जहां बच्ची दुकान जा रही थी तभी कुत्तों ने उसे नोंचा और घसीटा. घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
X
3 साल की मासूम पर आवारा कुत्तों ने किया हमला (Photo: CCTV footage screengrab))
3 साल की मासूम पर आवारा कुत्तों ने किया हमला (Photo: CCTV footage screengrab))

कर्नाटक के हुब्बाली में एक 3 साल की बच्ची के साथ जो हुआ वह भयानक था. यहां के सिमलानगर में घर के पास की दुकान पर गई बच्ची पर कुछ आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. सीसीटीवी में कैद हुए घटना के वीडियो में दिखा कि बच्ची दिन के समय सड़क पर चलती हुई जा रही है. तभी किनारे पार्किंग में लगी कार के पीछे खड़े कुछ आवारा कुत्ते अचानक उसपर टूट पड़ते हैं. वह उसे बुरी तरह से नोंचने और घसीटने लगते हैं.

यह घटना हुबली-धारवाड़ नगर निगम के वार्ड संख्या 34 में हुई, जिसका प्रतिनिधित्व पार्षद मंगला गौरी करती हैं. सीसीटीवी फुटेज में वह भयावह दृश्य कैद हो गया है जब कुत्तों ने बच्ची पर झपट्टा मारा तो उन्होंने उसके कंधे, पीठ, हाथ और पैरों पर काट लिया और उसे सड़क पर घसीटते हुए ले गए.

घायल बच्ची को इलाज के लिए केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए नगर निगम अधिकारियों और वार्ड प्रतिनिधि की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है, बल्कि पहले भी ऐसे कई केस सामने आते रहे हैं जब सड़क के आवारा कुत्तों ने किसी मासूम पर हमला कर दिया हो. कई मामलों में तो बच्चे की जान तक चली गई. वहीं एक बार महाराष्ट्र के कल्याण में एक बुजुर्ग महिला पर इसी तरह से कुत्तों ने हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement