> दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।
Happy Propose Day 2024
> उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार इतना जरूरी है।
Happy Propose Day 2024
यह भी पढ़ें: Valentine's Week Wishes: 7 से 14 फरवरी तक... अपने पार्टनर को भेजें ये स्पेशल मैसेज, ऐसे दें वैलेंटाइन वीक की बधाई
> फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
Happy Propose Day 2024
> प्यार करना सीखा है, नफरतों की कोई जगह नहीं
बस तू ही तू है इस दिल में, दूसरा कोई और नहीं.
Happy Propose Day 2024
> मेरा दिल आपके लिए ही सिर्फ मचलता है
ठोकर खाकर बार-बार संभलता है,
आपने इस तरह कर लिया है इस दिल पर कब्जा
दिल तो मेरा है पर आपके लिए ही हर बार धड़कता है.
Happy Propose Day 2024
यह भी पढ़ें: Rose Day Wishes: 'गुलाब खिलते रहें जिंदगी की राह में', रोज डे को बनाएं खास, अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
> इस बहार में महकती शाम हो तुम
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
अपने सीने में छुपाए फिरते हैं हम तुम्हारी यादें
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम.
Happy Propose Day 2024
> मेरा दिल आपके लिए ही सिर्फ मचलता है
ठोकर खाकर बार-बार संभलता है,
आपने इस तरह कर लिया है इस दिल पर कब्जा
दिल तो मेरा है पर आपके लिए ही हर बार धड़कता है.
प्रपोज डे की बधाई.
Happy Propose Day 2024