scorecardresearch
 

New Year Wishes: नए साल पर आप भी अपनों को कराएं स्पेशल फील, इन शानदार मैसेज के जरिए बोलें-हैप्पी न्यू ईयर

अगर आप अपने करीबी और खास लोगों से नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें एक प्यारा सा संदेश नए साल की शुभकामना (New Year Wishes, Messages, Quotes, SMS) के तौर पर भेज सकते हैं. ये संदेश आप उन्हें WhatsApp के साथ-साथ विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये भेज सकते हैं.

Advertisement
X
Happy New Year 2023
Happy New Year 2023

Happy New Year 2023: नया साल आ गया है. लोग जश्न और उल्लास में डूबे हुए हैं. उम्मीद है कि नए साल में नई उमंगों के साथ कड़ी मेहनत व संघर्ष से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें. इस नए साल में आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है. ऐसे में न्यू ईयर पर आप भी अपनों को स्पेशल फील करवा सकते हैं. हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे  SMS, मैसेजेस, सोशल मीडिया पोस्ट जिसके जरिए आप अपनों को खास अंदाज में नववर्ष की शुभकामनाएं दे सकते

>नया साल है, नई उमंगें, नई उम्मीदें हैं मन में,
उम्मीद है आप आने वाले साल में हमेशा खुश रहें.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy New Year 2023


>स्वर्णिम बने भविष्य आपका
जीवन हो सुगम-सफल
एक नया संकल्प लेकर आप
नव वर्ष को बनाए उज्जवल 
नए साल की ढेर सारी बधाई
Happy New Year 2023


>हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
नया साल मुबारक हो
Happy New Year 2023

>मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है.
Happy New Year 2023

>तारीख बदल गई है,
मत बदल जाना आप,
आपको सब नया चाहिए,
मुझे वही पुराने आप
Happy New Year 2023

Advertisement


>नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
Happy New Year 2023


>आपके सारे गम खुशियों में तौल दूं,
आपने सारे राज आपके सामने खोल दूं,
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको
हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं
दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए
Happy New Year 2023

>नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का बदलें रंग
नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया
Happy New Year 2023

Advertisement
Advertisement