गुजरात (Gujarat) के सूरत की वरियावी बाजार में गणेश पंडाल पर नाबालिगों द्वारा पत्थर फेंके जाने के बाद उसी पंडाल के 200 मीटर दूरी पर स्थित सैयदपुरा पुलिस चौकी के आसपास आगजनी, तोड़फोड और पत्थरबाजी के मामले सामने आए. इसके बाद DGP की तरफ से अलर्ट जारी कर सूबे के सभी पुलिस स्टेशन के पीआई को आदेश किया गया था कि कोई भी पुलिस इंस्पेक्टर 16 सितंबर को ईद और 17 सितंबर को गणेश विसर्जन तक रात 12 बजे से पहले ड्यूटी से अपने घर ना जाएं. इसके बावजूद अहमदाबाद शहर के जोन 1 के तहत आने वाले सात पीआई रात 12 बजे अपने घर पर पाए गए.
अहमदाबाद दौरे पर आने वाले हैं PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को अहमदाबाद दौरे पर होंगे. ऐसे में इस दिन ही ईद-ए-मिलाद का त्योहार मनाया जाना है, उसके दूसरे दिन 17 सितंबर को गणेशोत्सव का समापन होना है. ऐसे में गुजरात के डीजीपी विकास सहाय द्वारा जारी आदेश के मद्देनजर अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने भी शहर के सभी पुलिस इंस्पेक्टर्स को DG के आदेश का पालन करने के साथ शहर के संवेदनशील इलाको में ड्रोन और बॉडीवोर्न कैमरा के माध्यम से नजर रखने के आदेश दिए थे.
यह भी पढ़ें: सूरत को सुलगाने कोशिश के बाद बुलडजोर से हुआ हिसाब, देखें विशेष
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर के आदेश के मुताबिक कंट्रोल रूम द्वारा जब शहर के जोन-1 के पुलिस इंस्पेक्टर का लोकेशन चेक किया गया तो पता चला है कि सोला, आनंदनगर, बोडकदेव, नारनपुरा, चांदखेड़ा, नवरंगपुरा और शहरकोटड़ा पुलिस स्टेशन के पीआई डीजीपी और पुलिस कमिश्नर का आदेश भूलकर अपने घर पर मौजूद थे. रात 12 बजे अहमदाबाद पुलिस स्टेशन में मौजूद नहीं रहने वाले इन सभी 7 पीआई के बारे में शहर के पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट किया गया है.
जांच के बाद उठते सवाल
अहमदाबाद पुलिसकर्मियों के बीच यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि कंट्रोल रूम द्वारा सिर्फ जोन-1 के पीआई का लोकेशन ही क्यों चेक किया गया. जोन-2 के तहत आने वाले पुलिस स्टेशन के पीआई का लोकेशन रात 12 बजे क्यों नहीं चेक किया गया.