scorecardresearch
 

'पाकिस्तान भैया, मेरा दोस्त...', संदिग्ध चरमपंथी के साथ बंगाल के युवक की तस्वीर से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर के रहने वाले के एक युवक पर नजर रखी जा रही है. उसने अपने "दोस्तों" के साथ तस्वीर शेयर की जिसपर "पाकिस्तान भैया" और "मेरे दोस्त" जैसे कैप्शन लिखे हुए हैं. युवक की पहचान राणा बिस्वास के रूप में हुई है, और उसके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों से सनसनी फैल गई है.

Advertisement
X
बंगाल के युवक पर रखी जा रही नजर
बंगाल के युवक पर रखी जा रही नजर

पश्चिम बंगाल के राणा बिस्वास नाम के एक युवक की पाकिस्तानी मिलिशिया के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के बाद पुलिस ने उसकी निगरानी शुरू की है. जांच में पाया गया कि वह तीन साल पहले कतर काम करने गया था और हाल ही में मुंबई में काम करने के लिए लौटा है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

राणा बिस्वास नाम के इस युवक ने अपनी फेसबुक स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह कुछ लड़कों के साथ नजर आ रहा है जिनके पास AK47 जैसा राइफल नजर आ रहा है. युवक ने अपने सोशल मीडिया स्टोरी पर जो तस्वीर शेयर किया है, उसमें उसने कैप्शन के रूप में "पाकिस्तान भैया" लिखा है, जिससे पुलिस को संदेह हुआ. प्रशासन की नजर में ये तस्वीरें आने के बाद उच्च अधिकारी एक्टिव हुए और मामले जांच शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद केंद्र का निर्देश, बिहार से भी पाकिस्तानी नागरिक वापस भेजे जाएंगे

Bengal Man Pak Connection

युवक के प्रोफाइल की जांच की जा रही है!

युवक के खिलाफ शनिवार को कृष्णनगर कोतवाली पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने आजतक को बताया कि युवक की फेसबुक प्रोफाइल की गंभीरता से जांच की जा रही है और उसके माता-पिता से भी पूछताछ की गई है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि राणा बिस्वास को प्रेम प्रसंग के चलते तीन साल पहले गांव से बाहर कर दिया गया था. वह कतर में काम के लिए गया था और हाल ही में मुंबई में एक रिश्तेदार के होटल में नौकरी कर कर रहा है.

यह भी पढ़ें: 'मैं पाकिस्तान की बेटी थी, अब भारत की बहू हूं, मुझे यहीं रहने दिया जाए...' सीमा हैदर की सरकार से भावुक अपील

Bengal Man Pak Connections

विदेश में हुई थी सोशल मीडिया वाले युवकों से मुलाकात!

पुलिस जांच के दायरे में अब तक ये बात सामने आई है कि युवक विदेश में इन लोगों से मिला था. पुलिस इस मामले को सभी एंगल से जांच रही है और जल्द ही सटीक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब पहलगाम हमले को लेकर देशभर के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement