scorecardresearch
 

पत्नी ने हाथ पकड़ा और प्रेमी ने घोंट दिया गला... 30 वर्षीय महिला ने अपने ही बीमार पति को मरवा डाला

महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 30 साल की महिला ने अपने लकवाग्रस्त पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. उसने हत्याकांड को इसलिए अंजाम दिया, क्योंकि पति चल फिर नहीं पाता था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां रविवार को एक 30 वर्षीय महिला ने अपने लकवाग्रस्त पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. उसने हत्याकांड को इसलिए अंजाम दिया, क्योंकि पति चल फिर नहीं पाता था. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके मुताबिक अपराध को शहर के तारोडी खुर्द इलाके में अंजाम दिया गया.

एक अधिकारी ने कहा कि पीड़ित चंद्रसेन रामटेके (38) एक साल से अधिक समय से बिस्तर पर था. पति की बीमारी के दौरान चंद्रसेन की पत्नी दिशा का आसिफ उर्फ ​​राजाबाबू टायरवाला (28) नामक व्यक्ति के साथ संबंध हो गया. वाथोडा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि जब चंद्रसेन को इस संबंध का पता चला, तो घर में तनाव बढ़ गया.

यह भी पढ़ें: 'कातिल ने तकिए से पापा का मुंह दबाया, मम्मी देखती रही...'अलवर के वीरू हत्याकांड में मासूम बेटे ने बताई हत्या की कहानी

गला घोंटकर की गई थी हत्या

शुक्रवार को भी दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद दिशा ने अपने पति का हाथ पकड़ लिया, जबकि टायरवाला ने तकिए से उसका गला घोंट दिया. अधिकारी ने कहा कि महिला ने पहले दावा किया था कि चंद्रसेन की मौत स्वास्थ्य कारणों से हुई थी, लेकिन पोस्टमार्टम में उसके झूठ का पर्दाफाश हो गया.

Advertisement

जैसे ही पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की, दिशा ने हत्या की बात कबूल कर ली. अधिकारी ने बताया कि उसे और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement