scorecardresearch
 

नागपुर में स्पा की आड़ में देह व्यापार, महिला संचालिका गिरफ्तार, 4 लड़कियां मुक्त

नागपुर के मुंजे चौक स्थित एक स्पा सेंटर में देर रात क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में देह व्यापार का खुलासा हुआ. महिला संचालिका को गिरफ्तार किया गया है जबकि चार युवतियों को छुड़ाया गया. स्पा की आड़ में चल रहे इस रैकेट की जानकारी मिलते ही डमी ग्राहक भेजा गया, जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा.

Advertisement
X
पुलिस ने देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया (Photo: Representational )
पुलिस ने देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया (Photo: Representational )

नागपुर में देर रात स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार रैकेट का खुलासा हुआ है. क्राइम ब्रांच की सामाजिक सुरक्षा शाखा ने मुंजे चौक स्थित मेट्रो स्टेशन के पास एक स्पा सेंटर पर छापा मारा और महिला संचालिका को गिरफ्तार कर लिया.

स्पा सेंटर का नाम मेट्रो स्पा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर फॉर यूनीसेक्स है. यह सेंटर स्ट्रीट टूरिस्ट प्लाजा बिल्डिंग में संचालित हो रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डमी ग्राहक भेजा और ढाई हजार रुपये में सौदा तय किया गया. जैसे ही लड़की ने पैसे लिए, पुलिस ने उसे पकड़ लिया और तुरंत छापा मारा.

देह व्यापार रैकेट का खुलासा

छापे के दौरान पुलिस को वहां से चार युवतियां मिलीं, जो गरीब परिवारों से थीं. उन्हें पैसों का लालच देकर रैकेट में शामिल किया गया था. लड़कियों को वेतन के साथ कमीशन भी दिया जाता था.

पुलिस ने महिला संचालक को अरेस्ट किया

पुलिस ने आरोपी महिला आरती अक्षय मरस्कोल्हे को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ पिटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटनास्थल से दो मोबाइल, सीसीटीवी डीवीआर और हजारों रुपये का अन्य सामान जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि इस रैकेट से और कौन-कौन जुड़ा है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement