मुंबई पुलिस ने एक नौकरानी को गिरफ्तार किया है, जो अपने मालिक को लगातार सेक्स की रिकॉर्डिंग को लेकर ब्लैकमेल कर रही थी. मेड ने घर के मालिक से कहा कि मैंने हम दोनों के सेक्स की रिकॉर्डिंग कर ली है. इसे गुप्त रखने के बदले वह लगातार रकम की मांग करने लगी.
पीएसयू के डीजीएम ने नौकरानी के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया और कहा कि वह अब तक उसे रकम विवाद को नजरअंदाज करने के लिए दे रहे था, लेकिन जब उसने दूसरी बार ब्लैकमेल करके एक लाख रुपये की मांग रखी, तो वह पुलिस के पास गए. इसके पहले वह तीन लाख रुपये ऐंठ चुकी थी. यह नौकरानी इनके घर पिछले कुछ सालों से काम कर रही थी. यही नहीं, नौकरानी ने मालिक की बीवी से भी कहा कि उसके मालिक के साथ सेक्स रिकॉर्डिंग की सीडी है और वह मालिक पर पुलिस केस कर देगी. इस बात को सुनकर डीजीएम की पत्नी को हार्ट अटैक आ गया.
पुलिस ने बताया कि मेड ने परिवार को धमकी दी कि वह हाउसिंग सोसायटी में सबसे कहेंगी कि उसका शारीरिक शोषण हुआ है. बदनामी के डर से परिवार ने उस समय मेड को तीन लाख रुपये दिए. हाल ही में उसने परिवार से फिर एक लाख रुपये की मांग की और कहा कि नहीं मिला तो वह अधिकारी और उनके बेटे के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज करा देगी. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि नौकरानी ने और कहां इस तरह की कहानी से लोगों को ब्लैकमेल किया है.