scorecardresearch
 

जमीन विवाद से भड़की पुरानी रंजिश, पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या, दो बेटियां हुईं अनाथ

धाराशिव जिले में जमीन विवाद के चलते पुरानी रंजिश का खौफनाक अंजाम हुआ. करंजखेड़ा में सहदेव पवार और उनकी पत्नी की गाड़ी से टक्कर मारने के बाद कोयते से हत्या कर दी गई. आरोपी पड़ोसी किसान जीवन चव्हाण और उसके पिता बताए जा रहे हैं. इस वारदात में दंपति की दो छोटी बेटियां अनाथ हो गईं.

Advertisement
X
जमीनी विवाद में पति-पत्नी की हत्या. (Photo: Representational)
जमीनी विवाद में पति-पत्नी की हत्या. (Photo: Representational)

धाराशिव जिले में जमीन विवाद से उपजे पुराने झगड़े का खून से लथपथ अंत हुआ. करंजखेड़ा पाटोदा चौक में सहदेव पवार और उनकी पत्नी प्रियांका पवार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. आरोपियों में जीवन चव्हाण, उसके पिता हरिबा चव्हाण और अन्य लोग शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार, सहदेव पवार और जीवन चव्हाण पड़ोसी किसान थे. सहदेव के पास करीब 36 एकड़ जमीन थी, जबकि चव्हाण परिवार के पास केवल 2 एकड़. इसी को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. कुछ साल पहले सहदेव ने जीवन पर जानलेवा हमला किया था, जिसके चलते सहदेव को जिला अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई थी. हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह 15 दिन पहले ही जेल से बाहर आए थे.

जमीनी विवाद में पति-पत्नी की हत्या

घटना वाले दिन दोपहर में करंजखेड़ा-लोहारा रोड पर आरोपियों ने सहदेव और उनकी पत्नी को पहले गाड़ी से टक्कर मारी, ताकि हमला हादसे जैसा लगे. इसके बाद कोयते (तेज हथियार) से सहदेव पर 10 से अधिक वार किए गए. प्रियांका का गला काटकर मौके पर ही मार डाला गया. सहदेव को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने भी दम तोड़ दिया.

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल है. दंपति की पहली और तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली दो बेटियां अब अनाथ हो गई हैं. घटना के बाद उपविभागीय पुलिस अधिकारी स्वप्नील राठौड़ और पुलिस निरीक्षक गणेश पाटील की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

(रिपोर्ट- गणेश सुभाष यादव)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement