scorecardresearch
 

अन्ना हजारे को चाहिए नई गाड़ी, नीलाम करेंगे पुरानी

चीन में विदेश नीति और देश में दिल्ली के दरबार से इतर एक खबर रालेगण सिद्धी से है. समाजसेवी अन्ना हजारे का ट्रस्ट रविवार को एक नीलामी का आयोजन कर रहा है, ताकि एक नई गाड़ी खरीदी जा सके.

Advertisement
X
समाजसेवी अन्ना हजारे की फाइल फोटो
समाजसेवी अन्ना हजारे की फाइल फोटो

चीन में विदेश नीति और देश में दिल्ली के दरबार से इतर एक खबर रालेगण सिद्धी से है. समाजसेवी अन्ना हजारे का ट्रस्ट रविवार को एक नीलामी का आयोजन कर रहा है, ताकि एक नई गाड़ी खरीदी जा सके.

अन्ना हजारे के निजी सचिव दत्ता अवारी के मुताबिक, ट्रस्ट की यह गाड़ी 8 साल पुरानी है और अब समय आ गया है कि नई गाड़ी ली जाए. नीलामी के दौरान 17 मई को अन्ना हजारे भी मौजूद रहेंगे. हिंद स्वराज ट्रस्ट ने इस बाबत स्थानीय अखबारों में विज्ञापन भी दिया है.

 

Advertisement
Advertisement