scorecardresearch
 

किसानों पर राजनीति कर रहे हैं शरद पवार और राजू शेट्टी: बाल ठाकरे

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में किसानों पर राजनीति को लेकर राजू शेट्टी और शरद पवार को कटघरे में खड़ा किया गया है.

Advertisement
X
बाल ठाकरे
बाल ठाकरे

सांगली से शुरू हई गन्ने पर सियासत अब पूरे महाराष्ट्र को अपने चपेट में ले रही है. सभी राजनीतिक पार्टियां इसे अपनी अपनी तरह से भुनाने की कोशिश कर रही है .'सामना' में किसानों पर राजनीति को लेकर राजू शेट्टी और शरद पवार को कटघरे में खड़ा किया गया है.

सामना में लिखा है.....

किसान मर रहे हैं..लेकिन राजू शेट्टी जेल से बैठकर शांतिपूर्ण आंदोलन की बात कर रहे हैं वो ठीक नहीं है. राजू शेट्टी किसान के दम पर सांसद बने हैं. उन्होने केंद्र में कांग्रेस की सरकार को समर्थन दिया है. उन्हें चाहिए कि वो सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह से किसानो के लिए पैसे ले आए. वो किसानों को उनका हक दिलाने के लिए राज्य सरकार की कुर्सी हिलाए. लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे.

सभी लोग किसानो का इस्तेमाल कर रहे हैं. कोई भी उनके लिए ईमानदारी से काम नहीं कर रहा है. किसानों की दुर्दशा के लिए राज्य और केंद्र सरकार जिम्मेदार है. जब राज्य में बीजेपी-शिवसेना सरकार थी तो हमने गन्ना की कीमत इतनी दे दी थी कि किसानों को आंदोलन की जरूरत नहीं पड़ी थी.

Advertisement

वैसे भी बात सिर्फ गन्ना किसानो की ही क्यों? क्या महाराष्ट्र में सिर्फ गन्ना उगता है? सभी किसानों का ध्यान रखने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement