scorecardresearch
 

कांग्रेसियों को राहुल की मालिश करने से फुर्सत नहीं: BJP

मध्यप्रदेश के मंत्रियों को क्या गया है? शिवराज सिंह चौहान सरकार के एक और मंत्री ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर अटपटा बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया है.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश के मंत्रियों को क्या गया है? शिवराज सिंह चौहान सरकार के एक और मंत्री ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर अटपटा बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया है. इस बार विवादित बयान एमपी के दिग्गज बीजेपी नेता और उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिया है.

विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेसियों को तो राहुल गांधी की मालिश करने से ही फुर्सत नहीं है. नीमच में वे पानी की किल्लत के लिए स्थानीय कांग्रेस सांसद को कोस रहे थे. इसी दौरान वे बोल पड़े, 'कांग्रेसियों को राहुल की मालिश से फुर्सत नहीं है तो पानी के बारे में कहां से सोचें.'

अभी कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के आदिम जाति और अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री विजय शाह को एक कार्यक्रम में सैकड़ों छात्राओं और टीचरों के सामने 'डबल मीनिंग' भाषण देना महंगा पड़ा था. यही नहीं इस वजह से उन्हें इस्तीफा तक देना पड़ा.

गौरतलब है कि विजय शाह ने 13 अप्रैल को झाबुआ में एक ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान कहा था, ‘पहला-पहला जो मामला होता है, वह आदमी भूलता नहीं. भूलता है क्या? बच्चे समझ गए होंगे.’ इस बात के फौरन बाद मंत्री ने शरारती लहजे में कहा कि ‘पहले-पहले मामले’ से उनका मतलब पहली बार मंत्री पद पर पहुंचने से था.

Advertisement

बेतुकी बयानबाजी करने पर एक मंत्री को कुर्सी गंवाना पड़ी मगर नेता इससे बाज नहीं आए. राज्य की बीजेपी इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मजाक में कही जाने वाली बात का हवाला देकर अपरोक्ष रूप से महिलाओं पर ही टिप्पणी कर डाली.

तोमर ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि यूपीए गठबंधन को तो विध्वंस में भी लाभ नजर आता है.  उन्‍होंने कहा था, 'हमारे यहां मजाक में कहा जाता है कि अगर कांग्रेस के नेता के यहां बच्चा होता है तो इसमें बीजेपी का हाथ है.'

इसके बाद प्रदेश के राज्यमंत्री मनोहर अटवाल ने राज्य में बलात्कार की बढ़ती वारदातों पर चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जितनी आबादी है उससे तो कम ही दुष्कर्म हो रहे हैं.

बेतुकी बयानबाजी की बीमारी सिर्फ बीजेपी तक सीमित नहीं रही. इस मामले में प्रदेश के कांग्रेस नेता भी पीछे नहीं रहे. मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सत्यदेव कटारे ने बेशर्म बयान देकर सभी को हैरान कर दिया. कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान उन्‍होंने कहा कि जब तक कोई महिला टेढ़ी नजर से पुरुष पर हंसेंगी नहीं उसे कोई नहीं छेड़ेगा.

Advertisement
Advertisement