scorecardresearch
 

रांची: पूर्व विधायक का निधन, कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

बिहार सरकार में मंत्री रहे और कांग्रेस के पूर्व विधायक निएल तिर्की का आज रांची रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में निधन हो गया. 2 अप्रैल को निएल तिर्की ने कोविड का टीका लगवाया था, उसके बाद से ही उनकी तबियत बिगड़ गयी थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व विधायक निएल तिर्की का निधन
  • वैक्सीन लगवाने के बाद बिगड़ी तबीयत

देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक रुख अख्तियार कर चुकी है. पिछले 24 घंटे के अंदर एक हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं. जान गंवाने वालों में बिहार सरकार में मंत्री रहे और कांग्रेस के पूर्व विधायक निएल तिर्की का नाम भी जुड़ गया है. निएल तिरकी का आज रांची रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में निधन हो गया.

कांग्रेस के पूर्व विधायक निएल तिर्की के बेटे विशाल तिर्की ने बताया कि बीते 2 अप्रैल को उन्होंने (निएल तिर्की) कोविड का टीका लगवाया था, उसके बाद से ही उनकी तबियत बिगड़ गयी, 12 अप्रैल को उन्हें रिम्स  में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. ट्रामा सेंटर में उनका निधन हुआ.

निएल तिर्की के बेटे विशाल तिर्की ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद कोलेबिरा से ऑक्सीजन सपोर्ट पर उन्हें 12 अप्रैल को  रांची लाया गया था. रिम्स के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.  नियल का इलाज पहले सिमडेगा में ही करवाया गया था.

(रिपोर्ट- सिमडेगा से सुनील सहाय के साथ)

 

Advertisement
Advertisement