scorecardresearch
 

दहेज के लिए नई नवेली दुल्हन को कमर के नीचे जलाया

हरियाणा के फरीदाबाद में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता को कमर के नीचे जला दिया.

Advertisement
X

हरियाणा के फरीदाबाद में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता को कमर के नीचे जला दिया.

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार ठाकुर वाड़ा ओल्ड फरीदाबाद निवासी 22 वर्षीय लवली उर्फ रिया की शादी अमित भाटी के साथ बीते दो मार्च को हुई थी. इसके ससुराल वाले उसे और अधिक दहेज लाने की मांग कर परेशान करते रहते हैं. उसके भाई सुशील ने बताया कि ससुराल वाले पिछले एक महीने से उनकी बात लवली से नहीं करा रहे थे.

रविवार की सुबह जब लवली का भाई उनके घर पहुंचा तो उसकी ननद ने बताया कि वह बाहर गई है. जिस पर उसे शक हुआ. भाई ने जब बहन के कमरे में झांका तो देखा कि लवली कमरे में बेड पर कमर से नीचे तक जली पड़ी है और ससुराल वालों ने उसका किसी भी तरह का इलाज नहीं करवाया था. भाई ने बताया कि और अधिक दहेज लाने के लिए ससुराल वालों ने उसकी बहन को जलाया है.

Advertisement
Advertisement