जहां अलग-अलग पार्टियों में रहते हुए भाईयों-बहनों में अटूट प्रेम है तो वहीं गांधी परिवार के देवरानी ने जेठानी पर तमाम आरोप जड़ दिए हैं. बीते दिनों वरुण गांधी ने सुल्तानपुर में कहा था कि वो राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. तो वहीं पीलीभीत में मेनका गांधी सोनिया पर वार करने से नहीं चूक रही है.
मेनका ने सोनिया गांधी पर कई आरोप लगाए हैं. मेनका ने कहा कि जितने लुटेरे अंग्रेज थे उससे कहीं ज्यादा लूट इस सरकार ने की है. पिछले 10 सालों में इस सरकार ने देश को बहुत लूटा.
सोनिया पर वार करते हुये उन्होंने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय अखबारों का कहना कि कांग्रेस की अध्यक्षा जो विदेश से आई थीं, जिसको देश ने इतना प्यार दिया. और गले से लगाकर इतनी छूट दी आज वो दुनिया में छठे नंबर की अमीर औरत है.'
मेनका बोलीं, 'मैं पूछती हूं कि दहेज में तो एक पैसा नहीं लाई थीं पर वह दुनिया में छठे नंबर की सबसे अमीर औरत हैं. सवाल तो यही है कहां से पैसा आया. यह पैसा स्कूलों से, सड़कों से, हमारी जिंदगी से. यह हमारा पैसा लूटा गया है.'