scorecardresearch
 

गुजरात: जवानों के साथ समंदर में नहा रहे थे SP, तेज लहर में बहते-बहते बचे

गुजरात के अमरेली के एसपी निर्लिप्त राय समंदर में डूबने से बाल-बाल बच गए. वो अपने दो साथी जवानों के साथ नहा रहे थे. तभी तेज लहर आई और उनके साथी डूबने लगे. उन्हें बचाने में एसपी भी डूबने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने उनकी जान बचाई.

Advertisement
X
एसपी निर्लिप्त राय अपनी कड़क छवि के लिए जाने जाते हैं.
एसपी निर्लिप्त राय अपनी कड़क छवि के लिए जाने जाते हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एसपी निर्लिप्त राय के साथ टला बड़ा हादसा
  • समंदर में तेज लहरें आने से डूबने लगे एसपी
  • मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने बचाई जान

गुजरात के अमरेली के एसपी निर्लिप्त राय के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. वो अपने दो पुलिस साथियों के साथ समंदर में नहा रहे थे. तभी अचानक वहां तेज लहर उठी, जिसमें दोनों साथी डूबने लगे. उन्हें बचाने में एसपी की जान भी खतरे में आ गई और वो भी डूबने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने उन तीनों की जान बचाई.

जानकारी के मुताबिक, आईपीएस निर्लिप्त राय जाफराबाद में समंदर में नहा रहे थे. उनके साथ उनके दो पुलिस साथी भी थे. तीनों समंदर में नहा रहे थे. तभी अचानक से समंदर में तेज लहरें उठने लगीं. लहर उठते ही दोनों जवान डूबने लगे. उसके बाद एसपी निर्लिप्त राय उन दोनों को बचाने गए, लेकिन लहरें इतनी तेजी थीं कि वो भी डूबने लगे. इसके बाद वहीं पास में खड़े पुलिस जवान और तैराकों ने उन तीनों की जान बचाई.

तीनों को समंदर से बाहर लाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज किया गया. फिलहाल तीनों सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं. 

आईपीएस निर्लिप्त राय की छवि गुजरात पुलिस महकमे में कड़क पुलिसवाले की है. हाल ही में उन्होंने एक गैंगस्टर को दबोचा था जो पेट्रोल पंप मालिक को वसूली के लिए धमका रहा था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement