अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान अहमदाबाद के मेघानी नगर में क्रैश कर गया है. सूचना के अनुसार ये विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश कर गया. क्रैश के बाद विमान में आग लग गई है. अमहदाबाद से आई तस्वीरों में विमान से घना काला धुआं निकलता दिख रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक विमान में कुल 242 लोग मौजूद थे. अहमदाबाद से एअर इंडिया की ये विमान बोइंग की 787-8 ड्रीमलाइनर विमान थी. ये विमान 11 साल पुरानी थी. जब विमान ने अपना सिग्नल खोया तो उस वक्त ये प्लेन समुद्र तल से 625 फीट ऊपर था. इस प्लेन को कैप्टन सुमित सभरवाल चला रहे थे. उनके साथ थे फर्स्ट ऑफिसर कुंदन.
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार इस विमान में क्रू समेत 242 लोग सवार थे. विमान में 2 पायलट और क्रू मेंबर के 10 लोग सवार थे.
ताजा जानकारी के अनुसार रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF की टीम को मौके पर भेज दिया गया है. BSF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है. ये विमान दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचा था और यहां से लंदन के लिए रवाना होने वाला था. इस दुखद दुर्घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात की है. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि विमान हादसा मेघानीनगर में हुआ है.
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के अनुसार ये विमान 13.39 पर रनवे संख्या 23 से उड़ान भरी. इसके बाद विमान ने तुरंत MAYDAY मैसेज ATC को दिया. इस मैसेज का मतलब है कि विमान में इमरजेंसी है. इसके बाद जब ATC ने विमान से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला.रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर ज़मीन पर गिर गया. दुर्घटनास्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया है.
DGCA के अनुसार टेक ऑफ करने के 5 मिनट बाद ही विमान क्रैश कर गया.
जानकारी मिली है कि इस विमान में ब्रिटेन के 53 लोग सवार थे. पुर्तगाल के 7 और कनाडा का 1 व्यक्ति सवार थे. जबकि 169 भारतीय विमान में सवार थे. विमान में क्रू के 12 लोग मौजूद थे.
Flight AI171, operating Ahmedabad-London Gatwick, was involved in an incident today, 12 June 2025. At this moment, we are ascertaining the details and will share further updates at the earliest on https://t.co/Fnw0ywg2Zt and on our X handle (https://t.co/Id1XFe9SfL).
-Air India…
— Air India (@airindia) June 12, 2025
विमान क्रैश की घटना के बाद पास की एक बिल्डिंग में भी आग लग गया है. इस बिल्डिंग में भी आग लग गई है. ये डॉक्टरों का हॉस्टल था. घटनास्थल का दृश्य डरावना है. यहां पर सभी चीजें काली दिख रही हैं. विमान पूरा जल गया है. यहां पर कुछ भी बचा हुआ नहीं दिख रहा है.
घटना के बाद अहमदाबाद के आस-पास के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. इमरजेंसी सेवाओं को एक्टिवेट कर दिया गया है. घटनास्थल से यात्रियों को अस्पताल लाने के लिए 5 बड़े एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया है. एअर इंडिया ने इस हादसे की जानकारी देते हुए कहा है कि फ्लाइट संख्या AI171 जो कि अहमदाबाद-लंदन गैटिविक के लिए दी हादसे का शिकार हो गई है. हम घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.
घटनास्थल से आई तस्वीरों में दिख रहा है कि विमान टेकऑफ करने के बाद आसमान में जाता है, विमान को थोड़ा एलिवेशन मिलता है, यानी विमान थोड़ी ऊंचाई पर पहुंचता है, लेकिन इसके बाद विमान सीधे नीचे आते हुआ दिखता है और कुछ ही सेंकेंड में विमान आग के गोले में तब्दील हो जाता है.
घटना के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यहां के सभी फ्लाइट सस्पेंड कर दिए गए हैं.

सूचना मिली है कि इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे. एअर इंडिया द्वारा जारी पैसेंजर लिस्ट में पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी नाम शामिल है.
इस घटना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर कहा, "अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद घटना से मैं बहुत दुखी हं. मैंने अधिकारियों को दुर्घटना में तत्काल बचाव एवं राहत कार्य करने तथा घायल यात्रियों के तत्काल उपचार के लिए युद्ध स्तर पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
घायल यात्रियों को उपचार के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने तथा अस्पताल में उपचार की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमितभाई शाह ने भी मुझसे बात की है और इस विमान दुर्घटना में बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ टीमों और केंद्र सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है."
घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से बात की है, नागरिक उड्डयनमंत्री घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद की ओर रवाना हो रहे हैं.
टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने घटना पर गहरा अफसोस जताया है. उन्होंने कहा है कि मैं अत्यंत दुःख के साथ पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद लंदन गैटविक से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 171 आज एक दुखद दुर्घटना में शामिल थी. हमारी संवेदनाएं और गहरी संवेदनाएं इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं.
इस समय, हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों का समर्थन करने पर है. हम साइट पर आपातकालीन रिएक्शन टीमों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए अपनी पूरी शक्ति से काम कर रहे हैं.
जैसे ही हमें और अधिक वैरीफाइड जानकारी प्राप्त होगी, आगे के अपडेट साझा किए जाएंगे. एक आपातकालीन केंद्र सक्रिय कर दिया गया है और जानकारी चाहने वाले परिवारों के लिए सहायता टीम बनाई गई है.