scorecardresearch
 

एअर इंडिया का विमान, चंद मिनटों की उड़ान और 265 लोग... अहमदाबाद विमान हादसे के बड़े अपडेट्स

अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा एअर इंडिया का विमान AI-171 क्रैश हो गया. विमान ने दोपहर 1.39 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन टेक ऑफ के चंद मिनटों बाद हादसे का शिकार हो गया. फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे. इसमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी यात्रा कर रहे थे.

Advertisement
X
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अब तक 265 लोगों की मौत हो गई है (फोटो- पीटीआई)
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अब तक 265 लोगों की मौत हो गई है (फोटो- पीटीआई)

गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI-171 गुरुवार को टेक-ऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया. इस फ्लाइट में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवार थे. इस विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार थे. रडार डेटा के मुताबिक विमान ने दोपहर 1:39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी, लेकिन समुद्र तल से 625 फीट की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद ही उसमें तकनीकी गड़बड़ी आ गई और उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. 

उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद ही विमान क्रैश हो गया और मेघानी नगर में पहले बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस बिल्डिंग से टकराया, इसके बाद अतुल्यम हॉस्टल से टकरा गया. इसके चलते विमान आग के गोले में तब्दील हो गया. चारों तरफ धुआं और मलबा बिखर गया. चीख पुकार मच गई. पढ़िए विमान हादसे के बड़े अपडेट्स...

सिविल अस्पताल में लाए गए 265 शव

अहमदाबाद विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई है. अहमदाबाद पुलिस ने कहा कि विमान हादसे के बाद सिविल अस्पताल में 265 शव लाए गए हैं. मरने वालों में हॉस्टल में रहने वाले लोग भी शामिल हैं.

मौत का आंकड़ा DNA टेस्ट के बाद ही बताया जा सकेगाः अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि भारत सरकार और गुजरात सरकार के सभी डिपार्टमेंट एक साथ राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. इस विमान में कुल मिलाकर देश और विदेश के 230 यात्री, 12 क्रू मेंबर सवार थे. इनमें से एक यात्री के बचने की जानकारी मिली है. मैं उनसे मिलकर आया हूं. मौत का आंकड़ा डीएनए टेस्ट और पहचान के बाद ही आधिकारिक रूप से बताया जा सकेगा. डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जाएगी. करीब 1 हज़ार से ज्यादा DNA टेस्ट करने पड़ेंगे और सभी गुजरात में ही होंगे.

विमान हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन

Advertisement

गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पुष्टि की कि विमान हादसे में पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन हो गया है. प्लेन क्रेश में पैसेंजर और हॉस्टल के रेजिडेंट डॉक्टर्स को हानि पहुंची है. साथ ही भाजपा परिवार को भी गहरा शोक पहुंचा है.

जान गंवाने वालों के परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा

विमान हादसे पर टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना से हम सभी व्यथित हैं. उन्होंने ऐलान किया कि इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को टाटा ग्रुप 1 करोड़ की आर्थिक सहायता देगा. साथ ही सभी घायलों के इलाज का पूरा खर्च कंपनी उठाएगी और उन्हें हर जरूरी देखभाल और समर्थन दिया जाएगा. 

विमान हादसे में बचा एक यात्री, इलाज जारी 

प्लेन क्रैश में एक यात्री के बचने की खबर सामने आ रही है. यात्री का नाम रमेश विश्वास कुमार है. घायल का अस्पताल में इलाज जारी है. रमेश विश्वास ने आजतक से कहा कि हादसे के बाद जोरदार धमाका हुआ, चारों तरफ आग की लपटें थीं. मुझे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया. मुझे भरोसा नहीं होता कि मैं जीवित हूं, ये किसी करिश्मे से कम नहीं है. 

मृतकों की पहचान के लिए DNA सैंपल की व्यवस्था

Advertisement

विमान हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर है. मृतकों की पहचान DNA सैंपल के जरिए की जाएगी. इसके साथ ही घायलों की लिस्ट भी जारी की गई है.

पायलट ने भेजी थी MAYDAY Call

क्रैश से पहले पायलट की ओर से करीबी ATC को MAYDAY (मेडे) सिग्नल भेजा गया था, ये संदेश तब भेजा जाता है जब किसी विमान या जहाज में गंभीर खतरा हो, जिससे यात्रियों या चालक दल की जान को खतरा हो.

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी थे फ्लाइट में सवार

अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास क्रैश हुए एअर इंडिया के विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे. पैसेंजर लिस्ट के मुताबिक विजय रूपाणी इस फ्लाइट में 12वीं सीट पर सवार थे. वह बिजनेस क्लास की Z कैटेगरी में सफर कर रहे थे. फिलहाल, ये साफ नहीं है कि हादसे में वे सुरक्षित हैं या नहीं. 

विमान में सवार थे भारत समेत इन देशों के नागरिक


एअर इंडिया के विमान में 169 भारतीय नागरिक, ब्रिटेन के 53 नागरिक,  पुर्तगाल के 7 नागरिक और कनाडा का एक नागरिक सवार था.

रेस्क्यू टीम में 100 से ज्यादा कर्मी शामिल

विमान हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. क्रैश साइट पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और सीआरपीएफ के गांधीनगर स्थित ग्रुप सेंटर से 100 से ज्यादा जवानों की टीम तैनात की गई है.

Advertisement

एअर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

एअर इंडिया ने विमान हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है. घटनास्थल पर NDRF, BSF के अलावा सेना की टीमें भी रेस्क्यू में जुटी हैं.

हादसे के बारे में जानकर बहुत दुखी हूंः राष्ट्रपति मुर्मू 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी हूं. यह एक हृदय विदारक आपदा है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं. इस अवर्णनीय दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है.

पीएम मोदी ने जताया हादसे पर दुख

पीएम मोदी ने X पर लिखा कि अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. ये शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं हादसे से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं, जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने जताई चिंता

अहमदाबाद विमान हादसे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने भी दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा कि अहमदाबाद में लंदन की ओर जा रहा एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से ब्रिटेन में शोक की लहर है. इसमें कई ब्रिटिश नागरिक सवार थे. स्टार्मर ने घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि अहमदाबाद से सामने आ रहे दृश्य बेहद विनाशकारी हैं. यह एक अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाला समय है. मैं लगातार स्थिति की जानकारी ले रहा हूं और मेरी प्रार्थनाएं सभी यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं.

Advertisement

कांग्रेस कार्यकर्ता ज़मीन पर हर संभव मदद करेंः राहुल गांधी


वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी विमान हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि ये हादसा दिल दहला देने वाला है. यात्रियों और क्रू मेंबर्स के परिजनों की पीड़ा और चिंता की कल्पना भी नहीं की जा सकती. इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की ओर से तत्काल राहत और बचाव कार्य बेहद जरूरी हैं, क्योंकि "हर जीवन कीमती है और हर सेकेंड की अहमियत है. कांग्रेस नेता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे ज़मीन पर हर संभव सहायता करें और पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement