scorecardresearch
 

अहमदाबाद: साबरमती नदी में डूबे चार छात्र

शहर के एक स्कूल के चार छात्र साबरमती नदी में डूब गये. ये छात्र अपनी ट्यूशन कक्षा में नहीं जा कर मौज-मस्ती के लिए नदी के तट पर चले गये थे.

Advertisement
X

शहर के एक स्कूल के चार छात्र साबरमती नदी में डूब गये. ये छात्र अपनी ट्यूशन कक्षा में नहीं जा कर मौज-मस्ती के लिए नदी के तट पर चले गये थे.

ये चारों छात्र कल देर शाम पानी में बह गये. उनके शव आज बाहर निकाले गए.

शारदानगर थाना के इंस्पेक्टर केके पटेल ने बताया कि नोबेल नगर सरस्वती स्कूल के चार छात्रों का शव आज नंदीग्राम सोसाइटी के नजदीक साबरमती नदी से बरामद किया गया.

मृतकों की पहचान संदीप दरबार, पार्थ देसाई, केयूर चौधरी और अजय परमार के तौर पर की गयी है. वे सभी कक्षा 12 वीं के छात्र थे.

Advertisement
Advertisement