scorecardresearch
 

सर्वे: 47 फीसदी लोग चाहते हैं दिल्ली में चुनाव, केजरीवाल CM के लिए पहली पसंद, लेकिन BJP के पक्ष में हवा

दिल्ली के 42 फीसदी लोगों को मानना है कि बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता मिलना चाहिए. हालांकि 47 प्रतिशत जनता दिल्ली में दोबारा चुनाव के पक्ष में है. ये आंकड़े सामने आए हैं इंडिया टुडे ग्रुप-हंसा रिसर्च के सर्वे में.

Advertisement
X
इंडिया टुडे ग्रुप और हंसा रिसर्च का सर्वे: सरकार को लेकर आखिर क्‍या चाहती है दिल्‍ली की जनता...
इंडिया टुडे ग्रुप और हंसा रिसर्च का सर्वे: सरकार को लेकर आखिर क्‍या चाहती है दिल्‍ली की जनता...

दिल्ली की 47 फीसदी जनता चाहती है कि फिर से विधानसभा चुनाव हों. अगर चुनाव होते हैं, तो सबसे ज्यादा वोट बीजेपी को मिलेंगे. वैसे मुख्यमंत्री पद के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जनता की पहली पसंद हैं. इंडिया टुडे ग्रुप और हंसा रिसर्च के सर्वे में इस तरह के नतीजे सामने आए हैं.

दिल्ली के 42 फीसदी लोगों को मानना है कि बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता मिलना चाहिए. हालांकि 39 प्रतिशत इसके खिलाफ हैं. 47 फीसदी लोगों ने दिल्ली में फिर से चुनाव करवाने की बात कही. वहीं 34 प्रतिशत जनता फिलहाल चुनाव नहीं चाहती है. इस सर्वे से यह भी साफ हुआ कि दिल्ली की गद्दी के लिए सियासी जंग अब बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है. लगातार 15 सालों तक दिल्ली में शासन करने वाली कांग्रेस इस रेस में बहुत पीछे छूट गई है.

मुख्यमंत्री पद के लिए केजरीवाल पहली पसंद
जब सर्वे में हिस्सा लेने वाले लोगों से मुख्यमंत्री पद की पसंद के बारे में पूछा गया तो 39 फीसदी लोगों ने अरविंद केजरीवाल पर भरोसा दिखाया. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार रहे डॉ. हर्षवर्धन को 20 फीसदी जनता सीएम के तौर पर देखना चाहती है. इतने ही लोग सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं. कांग्रेस की शीला दीक्षित पर मात्र 4 फीसदी लोगों ने भरोसा दिखाया.

Advertisement

बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट
भले ही मुख्यमंत्री पद के लिए केजरीवाल पहली पसंद हों पर वोट पाने के मामले में बीजेपी AAP से कहीं आगे है. अगर आज चुनाव होते हैं तो 50 फीसदी जनता बीजेपी के लिए वोट करेगी. वहीं AAP को 41 फीसदी लोगों का समर्थन मिलने का अनुमान है. सबसे बड़ा नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ेगा. सर्वे में सिर्फ 4 फीसदी लोगों ने देश की सबसे पुरानी पार्टी को वोट देने की बात कही.

दिल्ली में दिल में क्या है? यह जानने के लिए 10 सितंबर को सर्वे किया गया था. इस सर्वे में 1019 लोगों से उनकी राय मांगी गई जिन्हें 33 विधानसभा क्षेत्रों से चुना गया था.

सर्वे में पूछे गए सवाल...

बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता मिले?
हां-42%
नहीं-39%

आप को सरकार बनाने का न्योता मिले?
हां-28%
नहीं- 56%

बीजेपी को रोकने के लिए केजरीवाल को कांग्रेस साथ आएं?
हां -21 %
नहीं -71%

दिल्ली में दोबारा चुनाव हों?
हां- 47%
नहीं- 34%

बीजेपी को 'AAP' और कांग्रेस के विधायक तोड़ने चाहिए?
हां- 12%
नहीं- 67%

क्या विधायकों को पार्टी बदलने के लिए पैसे मिलते हैं?
हां- 69%
नहीं- 16%

क्या आप AAP के 'डागर स्टिंग ऑपरेशन' पर विश्वास करते हैं?
हां- 30%
नहीं- 38%

कौन हो दिल्ली का मुख्यमंत्री?
अरविंद केजरीवाल- 39%
डॉ. हर्षवर्धन- 20%
किरण बेदी- 20%
अजय माकन- 2%
जगदीश मुखी- 4%
शीला दीक्षित- 4%

Advertisement

आप किसी पार्टी के लिए वोट देंगे?
आम आदमी पार्टी- 41%
बीजेपी- 50%
कांग्रेस- 4%

आम आदमी पार्टी का सिर्फ 49 दिनों बाद दिल्ली की सरकार छोड़ने का फैसला सही था?
हां- 22%
नहीं- 74%

Advertisement
Advertisement