दिल्ली के मटिया महल से जेडीयू विधायक शोएब इकबाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनवाने में पर्दे के पीछे AAP नेता कुमार विश्वास अहम रोल अदा कर रहे हैं. इकबाल का दावा है कि कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी के चार विधायकों को बीजेपी की सरकार बनाने के लिए तैयार किया है. उन्होंने मांग की है कि कुमार विश्वास को पार्टी से निकाल देना चाहिए क्योंकि वह पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
शोएब इकबाल ने आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, 'कुमार विश्वास के साथ 'आप' के 4 से ज्यादा विधायक हैं, जो दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाने में लगे हैं.'
इकबाल ने दावा किया कि गुजरात से कुमार विश्वास वापस आएंगे तब दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. इकबाल ने अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि वो कुमार विश्वास को पार्टी से निकालें, क्योंकि कुमार मुसलमानों के खिलाफ लगातार गलत बातें कर रहे हैं. अगर केजरीवाल ऐसा नहीं करते तो दिल्ली का मुसलमान 'आप' का विरोध करेगा और सड़कों पर उतरेगा.